Mahabhagya Yog: कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं बन रहा महाभाग्य योग, जानें इसके नुकसान और फायदे

Mahabhagya Yog: कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं बन रहा महाभाग्य योग, जानें इसके नुकसान और फायदे
X
Mahabhagya Yog: ज्योतिष शास्त्रों की मानें, तो महाभाग्य योग को सबसे शक्तिशाली और लाभकारी योगों में से एक माना गया है। संस्कृत में महा का अर्थ महान होता है और भाग्य का अर्थ सौभाग्य होता है। आइये हम जानते हैं कि आपकी कुंडली में महाभाग्य है या फिर नहीं....

Mahabhagya Yog In Kundli: ज्योतिष शास्त्रों की मानें, तो महाभाग्य योग को सबसे शक्तिशाली और लाभकारी योगों में से एक माना गया है। संस्कृत में महा का अर्थ महान होता है और भाग्य का अर्थ सौभाग्य होता है। अपितु महाभाग्य योग नाम से ही पता चलता है कि योग ग्रहों के संयोजन को दर्शाता है। वहीं, जिस किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ये योग मौजूद रहता है, उसका भाग्य चमकने वाला है। आइये हम जानते हैं कि आपकी कुंडली में महाभाग्य है या फिर नहीं....

कैसे बनता है महाभाग्य योग

हिन्दू पंचांग के अनुसार, कुंडली में महाभाग्य योग बनने के लिए कुछ ग्रहों का संरेखण सही दिशा में होना बहुत ही जरूरी है। इस महाभाग्य योग में बृहस्पति की स्थिति के निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती है। जब बृहस्पति आपके जन्म कुंडली में 1, 4 और 7 के साथ ही 10वें घर में होता है। इस दौरान विशेषकर बृहस्पति की अपनी राशि में महाभाग्य योग का निर्माण करता है।

शैक्षणिक कार्य और ज्ञान में उत्कृष्ट

शास्त्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में महाभाग्य होता है। उन लोगों में आमतौर पर असाधारण ज्ञान और बुद्धि होती है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका ज्यादा रुझान होता है। ये लोग सफलता प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें... Swapna Shastra: सपने में बाघ देखना शुभ या अशुभ, मिलेगी भरपूर सफलता

अपने करियर में जल्द ही होंगे सफल

जिन लोगों की कुंडली में महाभाग्य योग बनता है। वे लोग अपने करियर में जल्द ही कोई बड़ी सफलता प्राप्त कर लेते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने पेशे के चलते ही पहचान में आते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story