Tuesday Measures: इन उपाय से हनुमान जी को करें खुश, सारे कष्ट होंगे दूर

Tuesday Measures: इन उपाय से हनुमान जी को करें खुश, सारे कष्ट होंगे दूर
X
Tuesday Measures: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन विशेषकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पूरी विधि-विधान के साथ पूजा करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।

Tuesday Measures: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी (Sankat Mochan Hanuman) को समर्पित है। मंगलवार (Tuesday Measures) के दिन विशेषकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पूरी विधि-विधान के साथ पूजा करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बिगड़े हुए काम भी हनुमान जी (Hanuman) की कृपा से बन जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, मंगलवार के दिन पूजा-पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है। आइये इस खबर में जानेंगे की मंगलवार के दिन हनुमान को कैसे खुश करें साथ ही जानेंगे मंगलवार का क्या है उपाय...

मंगलवार के उपाय

मंगलवार के दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान कर हनुमान जी के मंदिर जाएं। इसके बाद हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं साथ में माला पहनाएं और लड्डूओं से भोग लगाएं। वहीं, हनुमान चालीसा का भी पाठ करना ना भूलें। इन सभी उपायों को करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी। सभी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।

वहीं, हनुमान जी के इन उपाय से आर्थिक संकट के साथ शारीरिक संकट भी दूर हो जाएंगे। मंगलवार के दिन बंदरों को चना, मूंगफली के साथ गुड़ और केला खिलाने से सारे पाप धूल जाते हैं। इसके अलावा आप किसी गरीब को भी खाना खिला सकते हैं। साथ ही किसी जरूरतमंदों को दान भी दे सकते हैं। इन सभी उपायों को 11 मंगलवार तक करने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें... इस दिन मनाया जाएगी सावन विनायक चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आपके घर में छोटा बच्चा है और वह हमेशा रोते ही रहता है, तो मंगलवार के दिन नीलकंठ के पंख बच्चे के बिस्तर के नीचे लगाने से बच्चा रोना बंद कर देगा। इसके साथ ही मंगलवार के दिन रक्षा स्त्रोत का भी पाठ करना न भूलें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story