Malmas 2023: मलमास में इन 5 राशियों को सतर्क रहने की है जरूरत, जानें कारण

Malmas 2023: मलमास में इन 5 राशियों को सतर्क रहने की है जरूरत,  जानें कारण
X
Malmas 2023: मलमास या फिर अधिकमास की 18 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 16 अगस्त को होगा। हिन्दू पंचांग की मानें, तो इस पूरे महीने बेहद अशुभ है। ऐसे में इन पांच राशियों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

Malmas 2023: मलमास या अधिकमास की 18 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 16 अगस्त को होगा। इस पूरे महीने में भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा करने से साधक के जीवन में तरक्की मिलती है। घर-परिवार में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हिन्दू पंचांग की मानें, तो ये पूरा महीना पांच राशियों के लिए बेहद अशुभ है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों का मलमास का महीना बहुत ही मुश्किल भरा हो सकते है। अगर आप पर कोई कोर्ट का मामला चल रहा है, तो बहुत लंबा चलने के भी आसार हो सकते हैं। आपकी जेब ढीली हो सकती है, खर्च बढेंगे। साथ ही व्यक्ति के जीवन में कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस अधिकमास का महीना अशुभ समाचार देने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र का बहुत ही दवाब हो सकता है। वहीं, जीवनसाथी के साथ किसी तरह का वाद-विवाद में हो सकता है। इस पूरे महीने में धर हानि होने के आसार भी बन रहे हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए मलमास का समय परेशानी भरा हो सकता है। खर्चों में बढोतरी होगी। कार्यक्षेत्र मे आपको सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, किसी से वाद-विवाद भी हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर मधुरता रखें।

कर्क राशि

अधिकमास का महीना कर्क राशि वालों के लिए फलदायी साबित नहीं होने वाला है। इस समय आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल रखने की बहुत जरूरत है। इस समय आपको कोई नया कारोबार नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें... मलमास में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, भगवान विष्णु हो सकते हैं नाराज

वृश्चिक राशि

इस अधिकमास में वृश्चिक राशि वाले जातकों का परेशानी भरा महीना रहने वाला है। इस समय आपको सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी है। सेहत खराब होने की आशंका है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story