Mangal Dosh : बच्चों के मांगलिक दोष से हैं परेशान तो कर लें ये काम, शीघ्र हो जाएगी उनकी शादी

Mangal Dosh : बच्चों के मांगलिक दोष से हैं परेशान तो कर लें ये काम, शीघ्र हो जाएगी उनकी शादी
X
Mangal Dosh : मांगलिक दोष से पीड़ित व्यक्ति के विवाह में अनेक प्रकार की अड़चनें आती ही रहती हैं। कई बार कुंडली में मांगलिक दोष होने के कारण आपके पुत्र या पुत्री का सही समय पर शादी-विवाह भी नहीं हो पाता है और आप इसी वजह से परेशानी में पड़ जाते हैं।

Mangal Dosh : मांगलिक दोष से पीड़ित व्यक्ति के विवाह में अनेक प्रकार की अड़चनें आती ही रहती हैं। कई बार कुंडली में मांगलिक दोष होने के कारण आपके पुत्र या पुत्री का सही समय पर शादी-विवाह भी नहीं हो पाता है और आप इसी वजह से परेशानी में पड़ जाते हैं। क्योंकि हर माता-पिता का एक सपना होता है कि, उसके बच्चों की शादी-विवाह समय पर हो जाए, लेकिन कुंडली में स्थित मांगलिक दोष उनके शादी-विवाह आदि कार्य में बाधक बनता है और कई बार तो शादी-विवाह की आयु निकल जाने के बाद ही ऐसे जातक परिणय बंधन में बंधते हैं। इसीलिए जरुरी है कि, अगर आपके बेटा या बेटी की कुंडली में मांगलिक दोष बन रहा है तो आपको हनुमान जी की शरण में चले जाना चाहिए और उनसे इसके निदान के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। क्योंकि हनुमान को ही ऐसी शक्ति प्राप्त है और उनका ध्यान व स्मरण करने मात्र से ही अनेक प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसीलिए अगर आपके बेटे या बेटी की कुंडली में मांगलिक योग का निर्माण हो रहा है तो आप निश्चिंत होकर हनुमान जी की शरण में जाएं और उनसे मांगलिक दोष निवारण के लिए प्रार्थना करें। तो आइए जानते हैं मांगलिक दोष निवारण के लिए हनुमान जी के उपाय के बारे में...

अगर आपके बेटे या बेटी की कुंडली में मांगलिक दोष बन रहा है तो आप चिंता का त्याग करें और किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान जी को तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाएं और 'अं राम अं' मंत्र का 21 माला हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर जाप करें। यह उपाय आप लगातार सात मंगलवार तक करें। हनुमान जी की कृपा से आपके बेटे और बेटी जो भी मांगलिक दोष से पीड़ित है, उसके विवाह के शीघ्र ही योग बनेंगे और उत्तम वर-कन्या के साथ उसका विवाह संपन्न हो जाएगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story