Mangalwar Dhan Prapti Ke Upay: मंगलवार को करें धन प्राप्ति के ये उपाय, हनुमान जी की कृपा से मिलेगी कर्ज से भी मुक्ति

Mangalwar Dhan Prapti Ke Upay: मंगलवार को करें धन प्राप्ति के ये उपाय, हनुमान जी की कृपा से मिलेगी कर्ज से भी मुक्ति
X
Mangalwar Dhan Prapti Ke Upay: हनुमान भगवान श्रीराम के परमभक्त हैं और मंगलवार के दिन कुछ उपाय को करने से आपको हनुमान की विशेष कृपा और आशिर्वाद मिल जाता है।

Mangalwar Dhan Prapti Ke Upay: हनुमान भगवान श्रीराम के परमभक्त और भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान कहे जाते हैं। इस धरती पर जिन 7 मनीषियों को अमरत्व का वरदान मिला है, उसमें हनुमान जी भी हैं। कलयुग में जो भक्त हनुमान जी की मन से पूजा करता है, बजरंगबली उसके सभी दुखों को दूर कर देते हैं। मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा भक्त मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। मंगलवार के दिन कुछ उपाय को करने से आपको हनुमान की विशेष कृपा और आशिर्वाद मिल जाता है। हिंदू शास्त्रों में कहा गया है कि इंसान अगर कुछ उपाय करे तो उसे सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

  • मंगलवार को करें धन प्राप्ति के ये 10 उपाय
  • मंगलवार के दिन स्नान आदि करने के बाद अपने पूजा स्थान पर जाएं।
  • यहां पश्चिम दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर हनुमान यंत्र की स्थापना करें, जो चांदी या तांबे का बना हो।
  • स्थापित यंत्र के सामने घी का दीपक जलाएं।
  • एक लाल आसन पर बैठकर 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट' का 5 हजार बार जाप करें।
  • मंत्र का जाप करते हुए हवन कुंड में गाय के घी की आहुति दें।
  • हवन पूरा होने के बाद यन्त्र को 21 बार हवन कुंड के ऊपर परिक्रमा करें। इसे अपने पूजा स्थान में रख दें। फिर इसे अपनी जेब में रख लें।
  • अंत में हवन की भस्म को अपने माथे और गले पर लगाएं।
  • इस अनुष्ठान के बाद हनुमान यंत्र की सिद्धि पूर्ण हो जाती है।
  • भक्त को मंगलवार के दिन ओम हनुमते नमः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए।
  • नौकरी पाने में परेशानी पर बजरंगबली के सामने मीठे पान का बीड़ा चढ़ाएं और धन प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन लाल वस्त्र पहनें।

मंगलवार का एक और विशेष उपाय

एक बार सिद्ध हो जाने के बाद हनुमान यंत्र को हमेशा अपने पास रखें। क्योंकि इससे न केवल आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा धन और संपत्ति का आशीर्वाद भी मिलेगा। मंगलवार के इस विशेष उपाय को करने के बाद आपको जीवन भर किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा मंगलवार के दिन सुबह किसी भी हनुमान मंदिर में जरूर जाएं। हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। सिंदूरी वस्त्र अर्पित करें। फूलों की माला चढ़ाएं। देसी घी का दीपक हनुमान जी के सामने चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है जिसमें लिखा है कि जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदि महासुख होई यानी कि आप इस पाठ को 7, 11, 100, 108 बार पढ़ सकते हैं। ऐसा 11 मंगलवार तक करें, बड़े से बड़ा संकट भी टल जाएगा और ये अकाल मृत्यु का विशेष उपाय है।

Tags

Next Story