Mangalwar Ke Totke: इन उपाय से दूर हो जाएंगे मंगल दोष, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

Mangalwar Ke Totke: मंगलवार का दिन हनुमान जी को बहुत ही प्रिय होता है। अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष कमजोर हैं और आप इसे मजबूत करना चाहते हैं तो इस दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। इससे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हिन्दू पंचांग में मंगल देव को उग्र बताया गया है। वहीं, कुंडली में जब मंगल की स्थिति अच्छी होती है तो व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है और घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का माहौल बना रहता है। अगर किसी की कुंडली में मंगल दोष होता है तो परिवार में कलह की स्थिति पैदा होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मंगलवार के दिन कुछ उपाय और टोटके करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। आइए, हम जानते हैं कि मंगवार के दिन कौन से उपाय करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
इन उपाय से दूर होंगे मंगल दोष
हिन्दू पंचांग की मानें तो मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलवार के दिन किसी भी लाल कपड़े में नारियल बांधकर हनुमान मंदिर या फिर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। इस तरह से लगातार 7 मंगलवार का व्रत करने से मंगल दोष दूर हो जाएंगे। साथ ही ये टोटके करने से कुंडली में भी मंगल की स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है।
ये भी पढ़ें... कैसे हुआ था हनुमान जी का विवाह, जानें क्या है पौराणिक कथा
इन उपाय से होगी सुख-शांति की प्राप्ति
परिवार में सुख-शांति के लिए मंगलवार के दिन अपने बड़े भाई से आशीर्वाद लें। साथ ही उनको मिठाई भी खिलाएं। बड़े भाई में मंगल का प्रभाव होता है। ऐसे में उनका आशीर्वाद लेना बहुत ही शुभ माना जाता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS