Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन न खरीदें ये चीजें, नहीं तो हनुमान जी हो जाएंगे नाराज

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन न खरीदें ये चीजें, नहीं तो हनुमान जी हो जाएंगे नाराज
X
Mangalwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में हर दिन कोई न कोई देवी-देवताओं को समर्पित है। उस खास दिन पर पूरे विधि-विधान के साथ अगर पूजा-अर्चना की जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है। बता दें कि मंगलवार के दिन ये काम नहीं करना चाहिए, अन्यथा हनुमान जी नाराज हो जाते हैं। पढ़ें पूरी स्टोरी...

Mangalwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में हर दिन कोई न कोई देवी-देवताओं को समर्पित है। इस खास दिन पर पूरे विधि-विधान के साथ अगर पूजा-अर्चना की जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है। वहीं, प्रत्येक दिन कोई न कोई काम करने की मनाही होता है, अगर उस दिन ये काम किया जाए तो कोई न कोई नुकसान जरूर झेलना पड़ता है। इसी तरह से मंगलवार के दिन हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन साधक पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हनुमान जी से आशीर्वाद लेने के लिए कोशिश करते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी काम होते हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन करने से हनुमान जी नाराज हो जाते हैं। आइए, हम जानते हैं कि वे कौन से ऐसे काम हैं, जो मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।

इस दिन न खरीदें ये चीजें

कहा जाता है कि मंगलवार के दिन व्यक्ति को भूलकर भी नया घर नहीं खरीदना चाहिए। वहीं, मंगलवार के दिन घर खरीदने के बाद भूमि पूजन करने से भी धन हानि होती है। घर-परिवार से सुख-शांति का माहौल छीन जाता है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।

ये भी पढ़ें... इस दिन है सावन पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और विशेषता

मंगलवार के दिन न खरीदें काले वस्त्र और लोहा

मंगलवार के दिन व्यक्ति को काले कपड़े या फिर लोहा नहीं खरीदना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन काले कपड़े खरीदने से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। खासकर मंगलवार के दिन व्यक्ति को लाल या फिर नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए। साथ ही ऐसा करने से मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन व्यक्ति को लोहे के समान खरीदने से बचना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी आती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story