Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन न करें ये काम, हनुमान जी हो जाएंगे नाराज

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन न करें ये काम, हनुमान जी हो जाएंगे नाराज
X
Mangalwar Ke Upay: हिन्दू पंचांग की मानें तो मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए मंगलवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों को विशेष लाभ की प्राप्ति होता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Mangalwar Ke Upay: हिन्दू पंचांग की मानें तो मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए मंगलवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। इसके अलावा कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। दरअसल, मंगल ग्रह से संबंध होने के चलते मंगलवार को उग्र माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल को अच्छा बनाने के लिए मंगलवार के दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं या फिर कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए। आज हम जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन सा कार्य नहीं करना चाहिए।

इन कारणों से घर में आती है बाधा

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन तन और मन से सात्विक रहना लोगों को बहुत ही जरूरी है। इसके चलते मंगलवार के दिन लोगों को भूलकर भी मांस-मदिरा जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी का आशीर्वाद नहीं मिलता है। इसके अलावा बने हुए कार्य भी बिगड़ जाते हैं और दूसरे कार्यों में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें... पूजा-पाठ में कनेर फूल का बहुत महत्व, जानें किस भगवान को है बेहद प्रिय

इससे मंगल का पड़ता है व्यक्ति पर अशुभ प्रभाव

ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कंडली में मंगल का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगता है। मंगलवार के दिन हनुमानजी का व्रत रखें और अपने बड़े भाई से आशीर्वाद प्राप्त करें। ऐसा करने से भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में हर काम अच्छे से होने लगता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story