Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये 5 विशेष उपाय, अशांत मन से मिलेगी छुटकारा

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये 5 विशेष उपाय, अशांत मन से मिलेगी छुटकारा
X
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन ये 5 विशेष उपाय करने से घर में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं। उनकी कृपा से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन ये 5 विशेष उपाय करने से घर में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। परिवार में स्नेह और प्यार बढ़ता है। आइये हम जानते हैं कि मंगलवार के दिन ये कौन से पांच उपाय करने चाहिए।

यहां जलाएं सरसों के तेल के दीपक

हिन्दू पंचांग की मानें, तो हनुमान जी सभी संकटों का नाश कर देते हैं। यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की जरूर उपासना करें। वहीं, घर-परिवार में आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए। घर या फिर मंदिर में जहां भी संभव हो वहां मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने 40 दिनों तक नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना न भूलें। ऐसा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें... कल है सावन मास का कालाष्टमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

अगर आपका मन किसी भी काम या फिर किसी भी तरह से अशांत रहता है, तो मंगलवार के दिन पांच लाल फूल किसी भी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में रख दें। इसके बाद उसे अच्छी तरह से ढक दें। इसके बाद उसे अगले मंगलवार तक न छूएं। ऐसा करने से आपका सारा स्ट्रेस दूर हो जाएंगे।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story