Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये उपाय, मनचाही नौकरी की होगी प्राप्ति

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन विधि-पूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत भी रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं की मानें, तो हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के दुख-दर्द समाप्त हो जाते हैं। साथ ही मनचाही सफलता की प्राप्ति होती है। आइये हम जानते हैं कि कौन से विशेष उपाय किए जाते हैं, जिससे मनचाही सफलता की प्राप्ति होती है।
मंगलवार के दिन करें ये विशेष उपाय
मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान करने के साथ ही लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद किसी भी राम मंदिर में जाकर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से साधक को हर परेशानियां से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही करियर में सफलता मिलती है। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहता है।
कारोबार के दिन करें ये उपाय
अगर आप कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन धागे में चार मिर्च नीचे के साथ ही बीच में नींबू और तीन मिर्च ऊपर लगाकर ऑफिस या फिर दुकान के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाता है। साथ ही धन में बढ़ोतरी होती है।
ये भी पढ़ें... Pitru Paksha 2023: ऐसे करें पितृदोष की पहचान, मिलेगी मुक्ति
अगर कोई विशेष कार्य में बार-बार बाधा आ रही है, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर तिल के तेल या फिर घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS