विवाहित महिलाओं को पीरियड्स में सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

विवाहित महिलाओं को पीरियड्स में सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
X
सनातन धर्म में सिंदूर को बहुत ही पवित्र माना गया है। साथ ही, इसका खास महत्व भी बताया गया है। प्रत्येक महिला शादी के बाद सिंदूर लगाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि पीरियड्स के दौरान किसी महिला को सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं। जानकारी नहीं है, तो पढ़िये यह रिपोर्ट...

सनातन धर्म में कई तरह के धार्मिक मान्यताएं और कार्य बताए गए हैं। उनमें से एक है विवाहित महिलाएं को अपनी मांग में सिंदूर लगाना। जी हां विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर अपनी सुहाग की रक्षा के लिए लगाती है। इसके साथ ही अपने पति की लंबी आयु के लिए भी कामना करती है। आपने देखा होगा जो विवाहित महिलाएं हैं, वे खास दिन पर अपने पति के द्वारा सिंदूर लगवाती हैं।

आपने अक्सर देखा होगा कि कई विवाहित महिलाएं पीरियड में अपने मांग में सिंदूर लगाती हैं, लेकिन वहीं कई महिलाएं पीरियड्स में सिंदूर लगाने को बुरा भी मानती हैं। ऐसे तो सनातन धर्म में विवाहित स्त्रियों को सिंदूर लगाना अनिवार्य माना गया है, लेकिन पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं, आइये जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Sindoor Ke Totke: एक बार जरूर करें सिंदूर के ये 5 उपाय, हर संकट हो जाएगा दूर, कभी नहीं सताएगा बड़े से बड़ा डर

विवाहिता को पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीरियड्स वाले दिनों में महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों में सिंदूर लगाना बेहद ही शुभ माना गया है, लेकिन पीरियड्स के दौरान जो विवाहित महिलाएं होती है, उन्हें अशुद्ध माना जाता है। इसलिए कभी भी शादीशुदा महिलाओं को पीरियड्स में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

रात में महिलाओं को सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, रात्रि के समय सिंदूर लगाना बिल्कुल माना होता है। किसी भी सुहागिन महिलाओं को रात्रि के समय सिंदूर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि रात्रि के समय घर में नकारात्मक शक्तियां, भूत और प्रेत का वास होने लगता है। इसके साथ ही अगर सुहागिन महिला रात में सिंदूर लगाती है, तो इससे पति के मन में स्त्री के प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न होने लगता है। इसलिए किसी भी सुहागिन महिला को रात्रि के समय भूलकर भी सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Sanatan Dharm: सनातन धर्म का इतिहास जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें कब खत्म होगा कलयुग

विवाहिता को मांग में सिंदूर किस दिन नहीं लगाना चाहिए

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी सुहागन महिलाओं को अपनी मांग में सिंदूर मंगलवार को नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि मंगलवार का दिन भगवान बजरंग बली का दिन होता है। अगर कोई महिला हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के लिए मंदिर जाती है, तो उन्हें सिंदूर लगाकर मंदिर में नहीं जाना चाहिए। मान्यता है कि बजरंग बली जी ब्रह्मचारी है, इसलिए किसी भी महिला को मंगलवार के दिन सिंदूर लगाकर हनुमान जी की पूजा करने नहीं जाना चाहिए।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story