Masik Shivratri 2020: मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Masik Shivratri 2020: हिंदू शास्त्रों के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव है। इस तिथि पर भगवान शिव शंकर की पूजा के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों की भी पूजा की जाती है। शिवलिंग के अभिषेक में घी, दूध, जल, दही, शहद, शक्कर, गन्ने के रस इत्यादि का प्रयोग किया जाता है। अभिषेक के बादद बेलपत्र, धतूरा श्रीफल और दूब इत्यादि को अर्पण किया जाता है। पुराणों के अनुसार इस तिथि पर विधिपूर्वक व्रत रखने पर तथा शिव पूजन, शिव कथा, शिव स्त्रोतों ऊँ नम: शिवाय" का पाठ करते हुए रात्रि जागरण करने से भक्त को अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है। जून 2020 में मासिक शिवरात्रि का व्रत 19 जून शुक्रवार को मनाया जाएगा।। आज हम आपको मासिक शिवरात्रि महत्व, मासिक शिवरात्रि पूजा विधि, मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे।
जून 2020 में मासिक शिवरात्रि और शुभ मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि पर पूजन का शुभ मुहूर्त 19 जून शुक्रवार को 12 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा जो की 20 जून प्राप्त: 12 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। शिवरात्रि पर रात्रि जागरण की भी काफी महत्व है। इसलिए रात्रि में जागरण या पूजन करना अति शुभ होता है।
मासिक शिवरात्रि व्रत की पूजा विधि
प्रत्येक महीने आने वाले इस व्रत को महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन आप सुबह जल्द उठकर स्नान आदि कर लें और व्रत का संकल्प लें। अब आप किसी मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की भक्ति भाव से पूजा करें। फिर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। रुद्रभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढाएं। इसके बाद भगवान शिव की पूजा आराधना करें और भगवान शिव जी की पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा या शिव श्लोक का पाठ करें। शाम के समय आप फलहार कर सकते हैं। पुराणों के अनुसार इस दिन व्रती को अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। अगले दिन भगवान शुव की पजू करें और दान आदि करने के बाद अपना व्रत खोलें। शिवरात्रि व्रत की पूजा का समय मध्य रात्रि के समय होता यिद संभव हो तो भगवान शइव कीपूज रात को 12 बजे के बाद करें और पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ भी करें ऐसा करने से भक्त की आर्थिक परेशानी तो दूर होती है साथ ही भक्त पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है।
मासिक शिवरात्रि के महत्व
मासिक शिवरात्रि का व्रत शिव और शक्ति के संगम का व्रत है। मासिक शिवरात्रि हर महीने मनाई जाती है। हर महीने आने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत भी बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार साप्ताहिक त्यौहराों में भगवान शिव को सोमवार का दिन समर्पित है। शिवरात्रि का व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन से हर परेशानी दूर होती है और व्यक्ति उन्नति की ओर बढ़ता है। कुंवारी लड़कियां भी मनोवांछित वर पाने के लिए भी यह व्रत रखथी है। साथ ही विवाह में आर रही रुकावटों को दूर करने के लिए भी यह व्रत खास माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS