Masik Shivratri 2020: जानिए मासिक शिवरात्रि का महत्व

Masik Shivratri 2020: प्रत्येक माह की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिव रात्रि मनाई जाती है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, इंद्राणी, गायत्री सावित्री और पार्वती ने शिवरात्रि का व्रत किया था और शिव कृपा से अनंत फल प्राप्त किए थे।
आषाढ़ मास की चतुर्दशी 19 जून 2020 को पड़ रही है। भविष्य पुराण के अनुसार प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिव रात्रि का दिन मनाया जाता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के स्वामी भगवान शिव है इस दिन भगवान शिव के साथ सभी सदस्यों की उपासना की जाती है।
सुख शांति की कामना के लिए शिव का पूजन किया जाता है। इस दिन पुष्प चढ़ाने और शिव के मंत्रों का विशेष महत्व है। इस दिन पूरे विधि विधान से शिव का पूजन और व्रत किया जाता है। इस व्रत से व्यक्ति काम, कोध, लोभ और मोह आदि के बंधन से मुक्त हो जाता है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
चतुर्दशी का व्रत जो भी व्यक्ति पूरे भाव और श्रद्धा से करता है इसकी मता पिता के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं, साथ ही स्वयं के सारे कष्ठ नष्ट हो जाते हैं तथा वह जीवन के संपूर्ण सुखों का भोग करता है। इस व्रत की महिमा से व्यक्ति दीर्घ आयु, ऐश्वर्य, आरोग्य संतान, दान एवं विद्या आदि प्राप्त कर अंत में शिव लोक जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS