Masik Shivratri 2021: कर्ज-मुक्ति के लिए मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि पर करें भगवान शिव के इन मंत्रों का जाप, मिलेगी ऋण से राहत

Masik Shivratri 2021: कर्ज-मुक्ति के लिए मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि पर करें भगवान शिव के इन मंत्रों का जाप, मिलेगी ऋण से राहत
X
Masik Shivratri 2021: 02 दिसंबर 2021, दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि है। वहीं शास्त्रों में मासिक शिवरात्रि को बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है और इस दिन किए गए उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं। माना जाता है कि भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं।

Masik Shivratri 2021: 02 दिसंबर 2021, दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि है। वहीं शास्त्रों में मासिक शिवरात्रि को बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है और इस दिन किए गए उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं। माना जाता है कि भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के बाद कोई भी व्यक्ति दुखी नहीं रहता। उनका भक्त अपने जीवनकाल में सभी प्रकार के सुखों को भोगता हुआ अंत काल में शिवलोक को प्राप्त होता है। वहीं शास्त्रों में भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने और अगर आपके ऊपर कर्ज का भार बढ़ गया है तो उसकी मुक्ति के कुछ मंत्र और उपाय बताए गए हैं। माना जाता है कि इन मंत्रों का जप करने से आपके ऊपर भगवान शिव तो प्रसन्न रहते ही हैं, अपितु आपके घर में धन आगमन के स्तोत्र भी बन जाते हैं और आप जल्दी ही सभी प्रकार के ऋण से मुक्त होकर सुखी और वैभवशाली जीवन व्यतीत करते हैं। तो आइए जानते हैं मार्गशीर्ष मास की शिवरात्रि के दिन आप किन मंत्रों का जाप करके शिव कृपा और ऋण मुक्ति का उपाय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: जानें, सुबह उठने के बाद किन चीजों को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए, वरना लाइफ हो जाती है बर्बाद

आर्थिक परेशानी से बचने का उपाय

  • प्रत्येक महीने में शिवरात्रि अर्थात मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है। वहीं अगर आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है तो आप मासिक शिवरात्रि के दिन शाम के समय या संध्या वंदन के समय शिवमंदिर में दीप-दान करें और कर्ज मुक्ति के निमित्त जप-प्रार्थना करें।
  • वहीं आप कर्ज मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन रात को 12 बजे शिव या हनुमान मंदिर जायें और हनुमान जी का ध्यान करते हुए श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आर्थिक परेशानी आपके जीवन से सदा-सदा के लिए दूर हो जाएगी।
  • प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और वहीं प्रत्येक महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दीया पर पांच लंबी बत्तियां अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रख दें और पहीं बैठ कर भगवान शिव का ध्यान करते हुए उनके नाम का जप करें। इससे व्यक्ति शीघ्र ही कर्ज मुक्त हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Kharmas 2021-22: 14 दिसंबर से शुरू होगा मलमास, जानें कब तक लगेगा शुभ कार्यों पर विराम

कर्ज मुक्ति मंत्र

  1. ॐ शिवाय नम:
  2. ॐ सर्वात्मने नम:
  3. ॐ त्रिनेत्राय नम:
  4. ॐ हराय नम:
  5. ॐ इन्द्र्मुखाय नम:
  6. ॐ श्रीकंठाय नम:
  7. ॐ सद्योजाताय नम:
  8. ॐ वामदेवाय नम:
  9. ॐ अघोरह्र्द्याय नम:
  10. ॐ तत्पुरुषाय नम:
  11. ॐ ईशानाय नम:
  12. ॐ अनंतधर्माय नम:
  13. ॐ ज्ञानभूताय नम:
  14. ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
  15. ॐ प्रधानाय नम:
  16. ॐ व्योमात्मने नम:
  17. ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:

प्रत्येक मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते इन 17 मंत्रों का जाप करें। वहीं जिन लोगों के पर कर्जा ज्यादा हो, वे लोग भगवान शिव के मंदिर जाकर विधिपूर्वक दीया जलाकर इन 17 मंत्रों का जाप करें तो आपको कर्जा से मुक्ति मिल सकती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story