Mathura Holi: रंगभरी एकादशी पर निधिवन में उड़ेगा गुलाल, कल से ब्रज के मंदिरों में देखने को मिलेगा होली का धमाल

Mathura Holi: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन की होली के बारे में कौन नहीं जानता है। यहां की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। मथुरा और वृंदावन में होली का त्योहार शुरू हो गया है। हर जगह अबीर और गुलाल बरसाए जा रहे हैं। वहीं, अब इंतजार है तो सिर्फ विश्व भर में प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और निधिवन मंदिर में खेली जाने वाली होली का, जो कल यानी रंगभरी एकादशी से प्रारंभ होती है। वहीं, कल यानी 3 मार्च से विश्व प्रसिद्ध निधिवन मंदिर में रंगभरी एकादशी पर होली का आयोजन किया जा रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल रंगभरी एकादशी 3 मार्च को हो रही है। इसके साथ ही बांके बिहारी जी के मंदिर में रंगों की होली शुरू हो चुकी है। ऐसे में तीर्थ नदी वृंदावन में बड़े ही धूमधाम के साथ परिक्रमा लगाई जाती है, इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगाते है। इस दिन सभी श्रद्धालु गुलाल उड़ाते हैं और होली का खूब आनंद लेते हैं।
होली खेलने आते हैं देश-विदेश से श्रद्धालु
हर साल की भांति विश्व प्रसिद्ध निधिवन मंदिर में होली की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मंदिर में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के लिए नए-नए पोशाक भी मंगाए गए हैं। इस बार श्री कृष्ण भगवान को पीले रंग के वस्त्र पहनाकर होली खेली जाएगी।
एक हफ्ते तक लगातार खेली जाती है होली
हर साल की तरह इस साल भी निधिवन में होली का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों पर गुलाल बरसाएगें। इसके साथ ही चांदी की पिचकारी से होली भी खेलेंगे। इसके साथ ही वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी होली के मौके भव्य आयोजन किया गया है।
डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS