Mauni Amavasya 2022: दुख दरिद्रता मिटाने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन करें ये विशेष उपाय और करें इस मंत्र का जाप, आर्थिक हालात में होंगे चमत्कारी सुधार

Mauni Amavasya 2022: 31 जनवरी 2022, दिन सोमवार को माघ मास की सोमवती अमावस्या है और वहीं अमावस्या तिथि 01 फरवरी 2022, दिन मंगलवार तक रहेगी। वहीं अमावस्या तिथि के दिन पितृ तर्पण आदि अनेक प्रकार के कार्य करने का विशेष विधान हिन्दू धर्म में बताया गया है। अमावस्या के दिन दरिद्रता दूर करने के लिए भी मंत्र और उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या और मौनी अमावस्या के दिन गरीबी दूर करने के मंत्र और उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2022: अमावस्या के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, फिर देखें जीवनभर कमाल
सोमवती अमावस्या का दरिद्रता नाशक विशेष मंत्र
31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है। वहीं जिन लोगों को पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को 108 प्रदिक्षणा करें। और श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... 'श्री' माना सम्पदा, 'हरि' माना भगवान की दया पाना। तो गरीबी चली जाएगी।
मौनी अमावस्या गरीबी दूर करने का मंत्र और उपाय
उज्जैन स्थित अवंतिका तीर्थ के पुरोहित पंडित शिवम जोशी ने बताया कि, 01 फरवरी 2022, दिन मंगलवार को मौनी अमावस्या की पवित्र तिथि है और उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है। वहीं सभी लोग तो प्रयाग में स्नान नहीं कर सकते हैं। इसीलिए आप लोग मौनी अमावस्या तिथि के दिन अपने घर पर ही स्नान करें और स्नान करते समय मां गंगा के विशेष मंत्र का जाप करें तो आपकी घर से गरीबी दूर हो सकती है।
मंत्र
ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा । ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा ।
आप मौनी अमावस्या के दिन इस मंत्र को बोलकर उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है। अमावस्या के दिन स्नान तो जरुर करें। मौनी अमावस्या के दिन गीता के सातवें अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे और बेसन की मिठाई बना ले और अपने पितरो दादा, दादी, नानी-नाना आदि के नाम से गरीब बच्चे-बच्चियों में बांट दें । ऐसा करने से आपके पितृ प्रसन्न होंगे और आपके घर से दरिद्रता जाती रहेगी।
ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए सोमवती अमावस्या का उपाय
सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार तुलसी की परिक्रमा करें और ॐकार का जप करें, सूर्य नारायण को अर्घ्य दें; तो तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS