यहां देखें मई माह में आने वाले व्रत, त्योहार और शादी की पूरी लिस्ट

यहां देखें मई माह में आने वाले व्रत, त्योहार और शादी की पूरी लिस्ट
X
May Festival Muhurat List 2023: मई माह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के साथ शुभ विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट यहां देखें।

May Festival and Shubh Muhurat List 2023: साल 2023 के मई महीने की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने वाली है। सनातन धर्म में साल का हर महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस साल मई माह कुछ अलग ही खास रहने वाला है। इस माह में साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है। इसके साथ ही कई ऐसे बड़े व्रत और त्योहार भी पड़ेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, मई माह में साल का तीसरा माह ज्येष्ठ माह भी आरंभ होगा। मई महीने की शुरुआत में ही मोहिनी एकादशी पड़ रही है। हिंदू धर्म में इसका एक अलग ही महत्व होता है। इस माह में ऐसे अनेकों व्रत और त्योहार आने वाले हैं जैसे वैशाख पूर्णिमा, शनि जयंती, हनुमान जयंती, वृष संक्रांति, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा ऐसे ही तमाम व्रत आने वाले हैं। तो आज इस खबर में मई माह में पड़ने वाली सभी व्रत और त्योहारों के साथ शुभ विवाहों के बारे में जानेंगे।

ये भी पढ़ें- अप्रैल में इस एक दिन बजेगी शहनाई, आज ही चेक करें मई के भी शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

मई माह 2023 के व्रत और त्योहारों की पूरी सूची

1 मई 2023, दिन सोमवार को मोहिनी एकादशी

2 मई 2023, दिन मंगलवार को परशुराम द्वादशी

3 मई 2023, दिन बुधवार को प्रदोष व्रत

4 मई 2023, दिन गुरुवार को नरसिंह जयंती

5 मई 2023, दिन शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण

6 मई 2023, दिन शनिवार को ज्येष्ठ मास की शुरुआत

8 मई 2023, दिन सोमवार को एकदंत संकष्टी चतुर्थी

12 मई 2023, दिन शुक्रवार को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

15 मई 2023, दिन सोमवार को वृष संक्रांति

17 मई 2023, दिन बुधवार को मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

19 मई 2023, दिन शुक्रवार को वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या

23 मई 2023, दिन मंगलवार को विनायक चतुर्थी

25 मई 2023, दिन गुरुवार को स्कंद षष्ठी

29 मई 2023, दिन सोमवार को महेश नवमी

30 मई 2023, दिन मंगलवार को गंगा दशहरा

31 मई 2023, दिन बुधवार को निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती

ये भी पढ़ें- Vivah Shubh Muhurat 2023: होली के बाद जानें किस तारीख से शुरू होगा विवाह का शुभ मुहूर्त

मई माह में आने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त

विवाह के लिए मई महीने में शुभ मुहूर्त दिनांक 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 रहेगा।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story