Vastu Shastra : आमदनी और व्यापार बढ़ाने के लिए करें इन उपायों का प्रयोग, शीघ्र ही मिलेगी आपको कामयाबी

- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार व्यापार में असफल होने के कई कारण होते हैं।
- कई बार अनेक कोशिशों के बाद भी कारोबार में सफलता नहीं मिलती है।
- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के उपाय कारोबार में आपके सहायक हो सकते हैं।
Vastu Shastra : आपको व्यापार में असफल होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार अथक प्रयासों के बाद और कठिन मेहनत करने के फलस्वरूप भी आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल पाती है अथवा आपकी बनी बनाई बात बिगड़ जाती है। अगर आप भी कारोबार में आ रही दिक्कत और असफलता से परेशान है अथवा आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें आपको सिर्फ और सिर्फ परेशानी और असफलता ही मिलती है तो आप इस समस्या का निदान ज्योतिष और वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra ) के उपायों के द्वारा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी ही परेशानियों से निजात दिलाने वाले वास्तु शास्त्र के उपायों के बारे में।
Also Read : Swapan Shastra : सपने में पत्नी को इस अवस्था में देखने का मतलब, जानिए...
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कारोबारियों को अपने कार्यक्षेत्र की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही बैठना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह स्थान मालिक से संबंध रखता है।
- अगर आपने अपने निवास स्थान में ही अपना ऑफिस बनाया हुआ है अथवा आप अपने घर से ही अपना कारोबार करते हैं तो आप अपने काम को करने के लिए अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का ही प्रयोग करें। कारोबार के लिए यह स्थान सबसे उत्तम है।
- कारोबार में सफलता के लिए फैक्ट्री अथवा दुकान का नाम दक्षिणी दीवार पर लाल रंग के कलर या स्टीकर से अंकित करवाएं। इससे आपके कारोबार से आपको उन्नति मिलती है और साथ ही आपकी आय में भी वृद्धि होती है।
- दफ्तर में दीवार की तरफ पीठ करके बैठना अशुभ होता है। ऐसा करने से आप स्वयं ही अपने कारोबार को हानि पहुंचा सकते हैं।
- कारोबारी स्थल पर उत्तर-पूर्व की ओर अपना मुख करके बैठना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से कारोबार संबंधी परेशानियां समाप्त होती हैं और आपके धन लाभ में वृद्धि होती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS