Vastu Shastra: बाथरूम में नहाने के बाद ना करें ये गलती, वरना बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति

Vastu Shastra: बाथरूम में नहाने के बाद ना करें ये गलती, वरना बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति
X
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में जहां घर बनाने से लेकर घर में रखी हुई चीजों का इस्तेमाल कैसे करना है, इन सब बातों के बारे में बारीकी से बताया गया है, वहीं वास्तु में नहाने के नियमों के बारे में भी बताया गया है। अकसर देखने में आता है कि, शरीर को स्वच्छ रखने के लिए हम लोग नहा तो लेते हैं, लेकिन बाथरूम को गंदा छोड़ देते हैं।

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में जहां घर बनाने से लेकर घर में रखी हुई चीजों का इस्तेमाल कैसे करना है, इन सब बातों के बारे में बारीकी से बताया गया है, वहीं वास्तु में नहाने के नियमों के बारे में भी बताया गया है। अकसर देखने में आता है कि, शरीर को स्वच्छ रखने के लिए हम लोग नहा तो लेते हैं, लेकिन बाथरूम को गंदा छोड़ देते हैं। वास्तु के हिसाब से देखें तो यह स्थिति बहुत ही दोषपूर्ण मानी गई है। वहीं कई तरह की गलतियां आप नहाने के दौरान करते हैं, जोकि आपको नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: चूड़ियां बर्बाद कर सकती हैं आपका वैवाहिक जीवन, पहनने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

नहाने के बाद बाथरूम को गंदा करने से भी आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आपको नहाने के बाद बाथरूम को भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। माना जाता है कि, बाथरूम को गंदा रखने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव आपके घर में पड़ते हैं, जिसके कारण आपको वहां रहने वाले सभी लोगों पर उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

वहीं बाथरूम में भूलकर भी गीले कपड़े ना छोडें। क्योंकि वास्तु में इसे बड़ा दोष माना गया है। नहाने ने पहले ही गंदे कपड़े धो देने चाहिए। नहाने के बाद गंदे कपड़े नहीं धोने चाहिए। कपड़े धोने के बाद उसको रखे नहीं , बल्कि तुरंत ही सूखने के लिए डाल दें।

कपडे धोने के बाद जो भी गंदा पानी बच जाए उसे तुरंत फेंक दें और बाल्टी व टब आदि को साफ पानी से खंगाल कर रख दें।

कुछ लोगों की आदत होती है कि, नहाने के बाद टूटे हुए बाल बाथरूम में छोड़कर बाहर निकल जाते हैं। वास्तु के अनुसार, ये बहुत गलत है। नहाने के बाद बाथरूम में टूटे हुए बाल छोड़ने से शनिदेव और मंगलदेव नाराज हो जाते हैं और बुरा फल देने लगते हैं। तथा बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं तमाम कोशिशों के बाद भी तरक्की नहीं मिलती है और उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है।

नहाने के बाद नल को अच्छे से बंद करें। क्योंकि पानी का बहना वास्तुदोष पैदा करता है और जिस ढंग से पानी की बर्बादी होती है, वैसे ही पैसे की भी बर्बादी होती है। साथ ही घर में लोगों के संबंध भी खराब होते हैं।

कुछ लोग नहाने के बाद बाल्टी में बचे हुए पानी को छोड़कर बाथरूम से निकल जाते हैं। ऐसा भूलकर भी ना करें। बाथरूम में बचा हुआ पानी बाल्टी में ना छोड़ें, बल्कि बाल्टी को साफ करके फिर से पानी से भर दें। अथवा साफ करके बाल्टी को उल्टा करके रख दें।

वास्तु के अनुसार पानी वाले बर्तन को खाली छोड़ना आर्थिक तंगी को बढ़ावा देता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story