जानें, सोमवार व्रत का ये खास महत्व, भगवान भोलेनाथ करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी

जानें, सोमवार व्रत का ये खास महत्व, भगवान भोलेनाथ करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी
X
  • सोमवार का व्रत (Somvar vrat) भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है।
  • भगवान शिव ज्ञान के लौकिक गुरु हैं और ब्रह्मांड की सभी बुराईयों का नाश करते हैं।
  • सोमवार के दिन को सबसे उपयुक्त दिन माना जाता है।

सोमवार के दिन जो व्रत (Somvar vrat) किया जाता है वो भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है। भगवान शिव ज्ञान के लौकिक गुरु हैं और ब्रह्मांड की सभी बुराईयों का नाश करते हैं। सोमवार के दिन यदि हम भगवान शिव की उपासना करते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होकर हमें मनोवांछित वरदान देते हैं। नए घर में प्रवेश करने एवं विवाह संबंधी प्रबंध करने के लिए तथा खेल से जुड़े कार्यों के लिए सोमवार के दिन को सबसे उपयुक्त दिन माना जाता है। सोमवार का व्रत या उपासना को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त होने तक रखा जाता है।

Also Read : जानें, शनिदेव को खुश करने के टॉप-10 उपाय, मिलेगा दरिद्रों के नारायण का आशीर्वाद

  • शिव भक्त सोमवार के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करना पसंद करते हैं। सावन के महीने में सोमवार व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता है।
  • ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन व्रत को रखने से व्यक्ति की समस्त इच्छाएं पूर्ण होती हैं और व्यक्ति को सदबुद्धि की प्राप्ति होती है।
  • सोमवार के दिन व्रत रखने से अविवाहित कन्याओं के लिए आर्दश पति की प्राप्ति होती है और कुंवारी कन्याएं इसी इच्छा से सोमवार के दिन व्रत रखती हैं।
  • सोमवार व्रत से जुड़ी अनेक कहानियां प्रसिद्ध हैं उनमें से पहली कहानी एक गरीब ब्राह्मण की है।
  • पहली कहानी के अनुसार, एक गरीब ब्राह्मण ने सोमवार का व्रत किया और उसे असीम धन की प्राप्ति हुई।
  • दूसरी कहानी एक धनवान साहूकार के विषय में है, कहानी के अनुसार, जब उन्हें लंबे समय तक पुत्र की प्राप्ति न हुई तब इसी सोमवार व्रत के प्रभाव से उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई। इस कहानी में यह भी कहा जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से मृत्यु के पश्चात साहूकार के बेटे को पुन: जीवनदान मिला था।
  • इस प्रकार सोमवार व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा हम सब पर बनी रहती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story