मासिक शिवरात्रि पर करें चावल मिश्री के टोटके, कर्ज से मिल जाएगी मुक्ति

मासिक शिवरात्रि पर करें चावल मिश्री के टोटके, कर्ज से मिल जाएगी मुक्ति
X
शास्त्रों में कहा गया है कि मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनको करने के बाद व्यक्ति को हर तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में...

Masik Shivratri Vrat Upay: सनातन धर्म में भगवान शिव की आराधना करने वाले बहुत सारे लोग हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा-पाठ करने से सुख सौभाग्य और जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस माह की मासिक शिवरात्रि आज यानी 17 मई 2023 को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, पुष्प, धूप, दीप और भोग चढ़ाया जाता है। इसके बाद भगवान शिव के मंत्रों का जाप कर आराधना की जाती है। कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनको करने के बाद व्यक्ति को हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। तो आइये जानते हैं कि आखिरकार मासिक शिवरात्रि पर ऐसे क्या उपाय हैं, जिन्हें करने के बाद सारी परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Masik Shivratri 2023: कब है मासिक शिवरात्रि, जानें पूजा विधि और महत्व

मासिक शिवरात्रि के दिन करें ये उपाय

शास्त्रों के अनुसार, जिस जातक के घर में सुख-समृद्धि की कमी हो रही है, तो ऐसे में जातक को मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दही और शहद का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आ जाएगी।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, जो जातक पुरानी से पुरानी बात को लेकर परेशान हैं और उन सब बातों से छुटकारा पाना चाहता है, तो ऐसे में जातक को मासिक शिवरात्रि के दिन एक मुट्ठी चावल लेकर किसी शिव मंदिर में जाकर चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन किसी जरूरतमंद को चावल दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां जल्द ही खत्म हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Monthly Shivratri: वैशाख की मासिक शिवरात्रि कब, जानें पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

यदि कोई व्यक्ति बहुत दिनों से अपने शत्रुओं से परेशान है और उससे मुक्ति पाना चाहता है, तो ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाए। इसके बाद मंदिर में भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव जी के मंत्र ओम शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ओम का जाप करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही शत्रुओं से छुटकारा पा सकते हैं।

प्रत्येक व्यक्ति अपने घर परिवार में धन-धान्य और सभी चीजों की बढ़ोत्तरी चाहता है। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपके भौतिक सुखों से बढ़ोतरी हो सकती है।

अगर किसी जातक के ऊपर कर्ज चढ़ गया है और आप उसे उतारना चाहते हैं, इसके साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में जाकर सवा किलो चावल का दान करें। इसके साथ ही भगवान शिव को मिश्री का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही सारे कर्जों से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Garuda Purana: प्रेत योनि में आत्मा कब करती है प्रवेश, जानें इसका रहस्य

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story