Monthly Shivratri: वैशाख की मासिक शिवरात्रि कब, जानें पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

Monthly Shivratri: वैशाख की मासिक शिवरात्रि कब, जानें पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त
X
प्रत्येक माह में मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। साल का दूसरा माह चल रहा है। वैशाख माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि आने वाली है। तो आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और सर्वार्थ सिद्ध योग के बारे में...

Vaishakh Monthly Shivratri: प्रत्येक माह में मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। साल का दूसरा माह चल रहा है। वैशाख माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि आने वाली है। लेकिन इस दिन पूरे दिन पंचक और दोपहर में भद्रा का साया रहने वाला है। शास्त्रों के अनुसार, भद्रा और पंचक दोनों ही अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस समय कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। माना जाता है कि भद्रा का वास पृथ्वी लोक में हैं, जिसके कारण इसका प्रभाव ज्यादा होता है। शास्त्रों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता मुहूर्त में होती है, लेकिन आप दिन में भी भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मास के शिवरात्रि की क्या है तिथि, पूजा मुहूर्त और शुभ योगों के बारे में...

मासिक शिवरात्रि 2023 का शुभ तिथि और पूजा मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 18 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को दिन 11 बजकर 23 पर समाप्त हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता मुहूर्त में की जाती है इसलिए इस शिवरात्रि का पूजा मुहूर्त 18 अप्रैल 2023 को होगा।

स्वार्थ सिद्ध योग में होगी शिव पूजा

वैशाख मास के चतुर्दशी तिथि यानी 18 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग में मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। 18 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 53 मिनट से सवार्थ सिद्ध योग का आरंभ होगा और रात 1 बजे खत्म हो जाएगा। इस शिवरात्रि के दिन इंद्र योग का भी बन रहा है। जो सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही वैधृति योग भी है और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र सुबह से रात 1 बजे तक रहेगा।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story