इन अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं प्यार में Unlucky, यहां देखें लिस्ट

Name Astrology: हर व्यक्ति अपने जीवन में कोई न कोई जरूर अच्छा लगता है और कुछ लोग तो प्यार में भी पड़ जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि नेम एस्ट्रोलॉजी या न्यूमरोलॉजी में कुछ लोगों के पहला अक्षर से भी बता देता है कि उनका प्यार टिकेगा या प्यार में धोखा मिलेगा।
नेम एस्ट्रोलॉजी के द्वारा आज हम इस खबर में कुछ ऐसे ही नामों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिनको प्यार में धोखा खाने की अधिक संभावना होती है। नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, ये लोग किसी के साथ भी अपना रिश्ता तुरंत तोड़ लेते हैं और बाद में पश्चाताप करने लगते हैं। तो आइये हैं उन नामों के लिस्ट के बारे में, जो प्यार में अनलक्की होते हैं।
ये भी पढ़ें- 18 से 30 जनवरी तक अस्त रहेंगे बुध, राजनैतिक समेत इन क्षेत्रों की गड़बड़ा सकती है स्थिति
इन नामों के लोग होते हैं प्यार में अनलक्की
B अक्षर के नाम वाले लोग
नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, जिन जातकों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वो अधिकतर नए-नए रास्ते को तलाशने में यकीन करते हैं। B अक्षर नाम वाले जातक बहुत ही संवेदनशील होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये लोग अपने अंदर कई तरह के राज समेट कर रखते हैं। B अक्षर के जातक रोमांस के मामले में खुले विचार के होते हैं। B अक्षर के नाम वाले लोग बिना सोचे विचारे किसी के प्यार में पड़ जाते हैं। यही वजह है कि ये लोग प्यार में अधिक धोखा खाते हैं।
ये भी पढ़ें- Astro Tips: बैठे या लेटे पैर हिलाना क्यों होता है अशुभ, जानें इसकी वजह
E अक्षर के नाम वाले लोग
ऐसी मान्यता है कि जिन जातकों का नाम E अक्षर से होता है, उन्हें हंसी मजाक करना बेहद ही पसंद होता है। E अक्षर नाम वाले लोगों का मिजाज दिलफेंक आशिक की तरह होता है। E अक्षर के लोगों का दिल किसी पर भी तुरंत आ जाता है। नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, E अक्षर के लोग बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं। यही कारण है कि इन्हें हर जगह प्यार में धोखा मिलता है।
M अक्षर के नाम वाले लोग
जिन लोगों का नाम M अक्षर से शुरू होता है, वो लोग अपनी प्रेमिका की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ये अपने लव पार्टनर के लिए हर वक्त समर्पित रहते हैं। लेकिन फिर भी M अक्षर के जातक प्यार में कभी न कभी धोखा मिलने की संभावना अधिक बनी रहती है।
ये भी पढ़ें- कब है शनि जयंती, इस बार बन रहे हैं कई शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS