Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी के दिन की जाती है इन छह भगवानों की पूजा,आप भी जानें

Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी के दिन की जाती है इन छह भगवानों की पूजा,आप भी जानें
X
Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) को छोटी दिवाली (Choti Diwali) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन न केवल यमराज की पूजा की जाती है।बल्कि अन्य देवताओं की पूजा भी की जाती है तो चलिए जानते हैं नरक चतुर्दशी के किन देवताओं की जाती है पूजा।

Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी का त्योहार (Narak Chaturdashi Festival) इस साल 14 नवंबर 2020 (14 November 2020) को मनाया जाएगा। इस दिन यमराज के नाम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन पांच देवताओं और एक देवी की पूजा की जाती है तो चलिए जानते हैं नरक चतुर्दशी पर किन छह देवताओं की पूजा की जाती है।

नरक चतुर्दशी इन भगवानों की पूजा की जाती है (Narak Chaturdashi Per In Bhagwano Ki Puja Ki Jati Hai)

नरक चतुदर्शी पर भगवान कृष्ण की पूजा

भगवान श्री कृष्ण ने नरक चतुर्दशी के दिन ही नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था इसी कारण से इस दिन को नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है और इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा उनकी पत्नी सत्यभामा के साथ की जाती है।

नरक चतुर्दशी के दिन भगवान शिव की पूजा

पुराणों के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन ही शिवलिंग का प्रकट हुआ था। इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन भगवान शिव की पूजा उनके पूरे परिवार के साथ की जाती है।इसी कारण से नरक चतुर्दशी को शिव चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है।

नरक चतुर्दशी के दिन वामन देव की पूजा

नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान वामन ने राजा बलि को पाताल लोक का राजा बनाकर चिरंजीवी होने का वरदान दिया था और साथ में यह भी वरदान दिया था कि तेरे राज्य में जो भी दीपदान देगा उसके पितर कभी भी नरक नहीं जाएंगे।

नरक चतुर्दशी के दिन यम पूजा

नरक चतुर्दशी के दिन यम पूजा को अधिक महत्व दिया जाता है। इस दिन को यम के नाम से जाना जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन शाम के समय घर के चारों और दीपक जलाया जाता है। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता।

नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की पूजा

हिंदू धर्म के कुछ विद्वानों के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था। इसी कारण से नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जंयती मनाई जाती है और हनुमान जी की पूजा की जाती है।

नरक चतुर्दशी पर मां काली की पूजा

नरक चतुर्दशी को बंगाल में मां काली के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इस दिन को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है।इस दिन मां काली की पूजा को विशेष महत्व दिया जाता है।

Tags

Next Story