Narak Chaturdash 2022: नरक चतुर्दशी पर घर में ऐसे इस्तेमाल करें फिटकरी, मिलेंगे कई फायदे

Narak Chaturdash 2022: फिटकरी का प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में पौराणिक काल से ही किया जाता रहा है। साथ ही फिटकरी को वास्तु शास्त्र में बहुत फायदेमंद और शुभ माना गया है। कहा जाता है कि, फिटकरी सकारात्मक ऊर्जा का संचार ही नहीं करती है बल्कि फिटकरी में वो ताकत मौजूद होती है जो एक से कई दोषों को खत्म करती है। जिदंगी में शांति-खुशहाली लाती है और वहीं फिटकरी आपके जीवन में सुख-ऐश्वर्य और समृद्धि का विस्तार कर सकती है। वहीं नरक चतुर्दशी दिन सभी लोग अपने-अपने रीति रिवाज और अपने चलन के हिसाब से अलग-अलग तरह से रस्में निभाते हैं और वहीं सभी लोग इस दौरान अपने घर-परिवार में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता लाने के लिए कई प्रकार से टोने-टोटके को भी पौराणिक काल से ही करते रहे हैं। तो आइए आज आपको बताते हैं, नरक चतुर्दशी के दिन फिटकरी के कई बेहद ही खास उपायों के बारे में, जिनको करने से आपको बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है औ साथ ही आपके जीवन में सुकून भी आ सकता है।
फिटकरी से करें स्नान
नरक चतुर्दशी के दिन अपने घर की अच्छे से साफ-सफाई करें और वहीं इस दिन अपने शरीर की भी साफ सुथरा और स्वच्छ रखें वहीं नरक चतुर्दशी के दिन पानी में फिटकरी डालकर स्नान करने की सलाह दी जाती है। इससे साइंटफिक तौर पर आपके शरीर की सारी गंदगी तो निकल ही जाएगी, साथ ही आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आप स्वयं के अंदर खुशी का अनुभव करने लगते हैं।
प्रवेश द्वार पर लटकाएं फिटकरी
नरक चतुर्दशी के दिन अपने घर और घर के आसपास का क्षेत्र अच्छे से साफ करें और साथ ही घर का मुख्यद्वार भी इस दिन बहुत अच्छी तरह से साफ करें। वहीं घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त करने के लिए घर के प्रवेश द्वार पर लाल कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर लटका सकते हैं। ये उपाय करने से घर के अंदर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है। साथ ही घर को नजर दोष से भी मुक्ति मिलेगी।
शौचालय में ऐसे रखें फिटकरी
नरक चौदस के दिन आप अपने घर में बने सभी शौचालय में एक-एक फिटकरी का टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से वहां मौजूद नकारात्मक ऊर्जा वहां से हट जाएगी आपके घर-परिवार में सकरात्मक माहौल बनेगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS