Sharadiya Navratri 2020: नवरात्रि व्रत में भूलकर भी न करें, ये काम

Sharadiya Navratri 2020: नवरात्रि व्रत में भूलकर भी न करें, ये काम
X
Sharadiya Navratri 2020: सनातन धर्म के अनुसार पौराणिक काल से ही शारदीय नवरात्रि के पर्व को धूमधाम के साथ मनाने की रीति चली आ रही है। और इस दौरान माता भवानी के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा भी सनातन धर्म के लोग करते हैं।

Sharadiya Navratri 2020: सनातन धर्म के अनुसार पौराणिक काल से ही शारदीय नवरात्रि के पर्व को धूमधाम के साथ मनाने की रीति चली आ रही है। और इस दौरान माता भवानी के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा भी सनातन धर्म के लोग करते हैं। तथा लोग नवरात्रि के दौरान व्रत-उपवास और मां भवानी को प्रसन्न करने के लिए और भी अनेक प्रकार के अनुष्ठान और उपाय आदि करते हैं। जिससे भक्त मातारानी की कृपा प्राप्त कर सकें लेकिन धर्मशास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य भी बताए गए हैं जिनको नवरात्रि के दौरान नहीं करना चाहिए। ऐसे कर्मों को करने से मातारानी प्रसन्न होने की जगह नाराज हो जाती हैं। तो आइए आप भी जान लें कि नवरात्रि पर्व के नौ दिन कौन से कार्य को करना वर्जित माना जाता है।

1. नवरात्रि पर्व के दौरान जितना संभव हो सके कैंची का प्रयोग कम से कम करें। दाढ़ी, नाखून और बाल तो नवरात्रि के दौरान बिलकुल भी ना कटवाएं।

2. सनातन धर्म के अनुसार नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे नौ दिन तक मातारानी के निमित्त उपवास करें। और तामसिक भोजन को ना तो अपने घर में बनवाए और ना ही तामसिक भोजन का सेवन करें।

3. नवरात्रि पर्व के दौरान अपना मन, क्रम, वचन आदि तीनों को स्वच्छ रखें। किसी की भी निन्दा आदि ना करें। चुगलखोरी से बचें। झूठ बोलने से बचें। और नौ दिन तक मां भवानी का गुणगान करते रहें।

4. नवरात्रि पर्व के दौरान मातारानी को अन्न वाला भोजन अर्पित ना करें। मां के मंदिर में लाल फूल और फल, दूध से निर्मित मिष्ठान का ही भोग लगाएं।

Tags

Next Story