Nirjala Ekadashi 2021 : भीमसेनी एकादशी के दिन बन रहा शिव और सिद्धि योग, जानें इसके नियम व पूजाविधि

Nirjala Ekadashi 2021 : भीमसेनी एकादशी के दिन बन रहा शिव और सिद्धि योग, जानें इसके नियम व पूजाविधि
X
  • हिंदू धर्म में एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) का विशेष महत्व (Importance) है।
  • निर्जला एकादशी के दिन शिव योग 21 जून को शाम 05 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्धि योग लग जाएगा।

Nirjala Ekadashi 2021 : हिंदू धर्म में एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) का विशेष महत्व (Importance) है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित मानी जाती है। यही कारण है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना (Puja-Archana) की जाती है। मान्यता है कि एकादशी व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। व्रती सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है। हर माह में दो एकादशी तिथि आती हैं। एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 21 जून दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन शिव योग (Shiv Yoga) के साथ सिद्धि योग (Siddhi Yoga) भी बन रहा है। शिव योग 21 जून को शाम 05 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्धि योग लग जाएगा।

ये भी पढ़ें : Nirjala Ekadashi 2021 : निर्जला एकादशी के दिन ऐसा क्‍या दान करें जिससे खुल जाएं आपके सुख-सौभाग्य के द्वार, जानें...

एकादशी व्रत नियम

निर्जला एकादशी व्रत में जल का त्याग करना होता है। इस व्रत में व्रती पानी का सेवन नहीं कर सकता है। इसीलिए इस व्रत को निर्जला एकादशी व्रत कहते हैं, व्रत का पारण करने के बाद ही व्रती जल का सेवन कर सकता है।

एकादशी पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
  • घर के मंदिर में शुद्ध देशी घी का दीप प्रज्वलित करें।
  • यदि घर में भगवान विष्णु की प्रतिमा है तो भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें, यदि तस्वीर है तो गंगाजल के छीटे मारें ।
  • भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।
  • अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
  • भगवान की आरती करें।
  • भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
  • भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं।
  • इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें।
  • इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story