Numerology Number 3: जानें मूलांक 3 नंबर वाले लोगों का स्वभाव, करियर और स्वास्थ्य

Numerology Number 3: जानें मूलांक 3 नंबर वाले लोगों का स्वभाव, करियर और स्वास्थ्य
X
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक का अपना एक अलग महत्व और उसकी विशेषता होती है। अंक ज्योतिष के मुताबिक, यदि किसी महीने की 3,12, 21 और 30 तारीख के जन्म लिए लोगों का मूलांक 3 होता है और इनके ग्रह देवता वृहस्तिपति को माना जाता है।

Numerology Number 3: किसी व्यक्ति की पहचान उसके नाम से होती है। कहते हैं उससे उस व्यक्ति के स्वभाव का पता चलता है। लेकिन अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक का अपना एक अलग महत्व और उसकी विशेषता होती है। अंक ज्योतिष के माध्यम से यह जान सकते हैं कि किस अंक के व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है। उस व्यक्ति के आचरण, पारिवारिक जीवन, करियर, वैवाहिक जीवन, उसकी आर्थिक गतिविधियों के बारे में जान सकते हैं। अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी महीने की 3,12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 3 होता है।और इनके ग्रह देवता बृहस्पति को माना जाता है। तीन मूलांक के लोगों की विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं...

• मूलांक 3 के लोग को बुद्धिमान और महत्वकांक्षी माना जाता है। इस मूलांक 3 के लोगा किसी भी परिस्थिति में यह कठीन से काम को करने में सक्ष्म होते हैं। ये लोग किसी भी नए काम को करने से पहले उस पर एक बार अवश्य विचार करते हैं।

• अक्सर कहा जाता है कि 3 मूलांक के लोग नौकरी और व्यवसाय में उच्च पद हासिल करते हैं। इनके पास कला, विद्या और बिजनेस को नया रूप देने की क्षमता होती है।

• इनकी मेहनत और काबिलियत इतनी असरदार होती है कि यह किसी भी मुकाम में आसानी से सफलता हासिल कर लेते हैं।

• इनका वैवाहिक जीवनकाल बहुत ही खुशनुमा होता है।

• इनकी मित्रता में संबंध बहुत मायने रखते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story