कहीं आपके हाथों में तो नहीं है राहु हस्त रेखा, जानें क्या देती हैं संकेत शुभ या अशुभ

कहीं आपके हाथों में तो नहीं है राहु हस्त रेखा, जानें क्या देती हैं संकेत शुभ या अशुभ
X
Hast Rekha Shastra: हाथ की बनी रेखाएं हर व्यक्ति की किस्मत की जिम्मेदार होती है। तो आइए हस्तशास्त्र के अनुसार, जानते हैं हाथ की कुछ रेखाओं के बारे में...

Hast Rekha Shastra: क्या आपको पता है हाथों में दिखाई देने वाली प्रत्येक रेखा का संबंध हमारे जीवन से होता है। ज्योतिषियों का कहना है कि इंसान का भाग्य-दुर्भाग्य हाथ की रेखाओं में लिखा होता है। हाथ की रेखाएं ही मनुष्य के जीवन-मरण, शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में बताती है। हाथ की रेखाएं हर व्यक्ति की किस्मत की जिम्मेदार होती है। तो आइए हस्तशास्त्र के अनुसार, जानते हैं हाथ की कुछ रेखाओं के बारे में...

हाथ की ये रेखा होती हैं शुभ

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के हाथों में राहु की रेखा होती है। उस व्यक्ति का जीवन सुखमय होता है। ऐसी मान्यता है कि राहु की रेखा होने से व्यक्ति के किसी भी काम में चिंता और रुकावट नहीं होती। राहु रेखा को चिंता रेखा, तनाव रेखा, और विघ्न रेखा भी कहते हैं। राहु की रेखा हाथ के अंगूठे के निचले हिस्से से शुरू होकर जीवन रेखा की ओर जाती है। ये मंगल पर्वत के नीचे से शुरू होती है। खास बात ये है कि ये रेखा प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में नहीं होती।

हाथ की ये रेखा होती हैं अशुभ

हस्त रेखा के अनुसार, जिन लोगों के हाथ में आड़ी-तिरछी रेखा होती हैं और इसके साथ ही दूसरी रेखाओं को काटती हैं। तो ऐसे में इस रेखा को अशुभ माना जाता है। अगर ये रेखा गहरी और मोटी होती है, तो ये स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अच्छी नहीं होती है। शास्त्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति की हाथ में इस तरह की रेखा होती है उसे असफलता का सामना करना पड़ता है। ये रेखा जातक के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story