Panchmukhi Rudraksha: जीवन में हर समस्या से बचाता है पंचमुखी रुद्राक्ष, जानें धारण करने के नियम और फायदे

Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत ही पवित्र और प्रिय माना गया है। कहा जाता है कि रुद्राक्ष का प्रयोग खासतौर पर धार्मिक अनुष्ठानों के लिए किया जाता है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है उसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्रों में एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर पंद्रह मुखी रुद्राक्ष की बात कही गई है। मान्यता है कि इन सभी रुद्राक्षों में एकमुखी और गौरीशंकर रुद्राक्ष को सबसे शुभ माना गया है। कहा जाता है कि अगर जो व्यक्ति एकमुखी रुद्राक्ष की माला धारण करता है तो वह पूरे विश्व को जीतने की क्षमता रखता है। यदि एक मुखी रुद्राक्ष नहीं मिल रहा है, तो आप पंचमुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। ये आसानी से मिल जाता है।
ऐसे धारण करें पंचमुखी रुद्राक्ष
ज्योतिष शास्त्र में रुद्राक्ष धारण करने के कई नियम बताए गए हैं। रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे गंगाजल से शुद्ध करें। शुद्ध करने के बाद भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करें। इसके बाद माला की प्राण प्रतिष्ठित करें। इसके बाद किसी भी शुभ मुहूर्त में रुद्राक्ष की माला को धारण करें। कहा जाता है कि रुद्राक्ष की माला शुभ मुहूर्त में धारण करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
पंचमुखी रुद्राक्ष का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, पंचमुखी रुद्राक्ष में पांच रेखाएं होती हैं। इन रेखाओं को पंचदेवों का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि पंचमुखी रुद्राक्ष की माला धारण करने से जातक को अनेकों लाभ मिलते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन में स्थिरता और सफलता आती है। पंचमुखी रुद्राक्ष की माला धारण करने से व्यक्ति का दुर्भाग्य दूर हो जाता है। साथ ही व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की करने लगता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से मन की सारी इच्छाएं बिना कहे पूरी हो जाती है।
सरकारी नौकरी करने वाले जातक को भी रुद्राक्ष की माला धारण करने से नौकरी के क्षेत्र में लाभ होता है। पंचमुखी रुद्राक्ष को पहनने से सैलरी और पदोन्नति होती है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS