Vashikaran : पति को गुलाम बनाने का टोटका, जानें

Vashikaran : पति को गुलाम बनाने का टोटका, जानें
X
  • पत्नी हमेशा ही अपने पति को अपने प्यार के बंधन में बांधे रखना चाहती है।
  • स्त्रियां चाहती हैं कि उनका पति उनकी हर बात माने, उनके कहे अनुसार चले, उनका ही काम करें, लेकिन कभी-कभी पति अपनी पत्नी से दूर रहने लग जाते हैं।
  • सभी महिलाएं यही चाहती हैं कि उनका पति उनसे बहुत प्यार करे।

Vashikaran : पति और पत्नी हमेशा एक-दूसरे के सहायक होते हैं। वे दोनों प्रत्येक काम को मिल-झुलकर करते हैं। पत्नी हमेशा ही अपने पति को अपने प्यार के बंधन में बांधे रखना चाहती है। कुछ स्त्रियां चाहती हैं कि उनका पति उनकी हर बात माने, उनके कहे अनुसार चले, उनका ही काम करें, लेकिन कभी-कभी पति अपनी पत्नी से दूर रहने लग जाते हैं। या फिर वे अपनी पत्नी की कोई बात नहीं मानते हैं और ना ही उसे प्यार करते हैं। जिससे की उनकी पत्नी काफी अधिक परेशान हो जाती हैं और वह अपने पति को अपनी बात मनवाने के लिए पति को गुलाम बनाने का प्रयत्न करती हैं। जिससे वह अपने पति को अपने वश में कर सकें। सभी महिलाएं यही चाहती हैं कि उनका पति उनसे बहुत प्यार करे, उनका ख्याल रखे और उनका सम्मान करे। वहीं दूसरी ओर पति भी हमेशा अपनी पत्नी को खुश करने की कोशिश करता है लेकिन किसी ना किसी कारण से उनका प्यार बंट जाता है। ऐसे में कई बार पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता है जिस कारण उनका प्यार एक-दूसरे के प्रति कम हो जाता है। अगर ऐसे में कोई सौतन आपके बीच में आ चुकी है तो आप भी अपने पति को अपने वश में कर सकती हैं और सौतन को अपनी जिंदगी से दूर कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं पति को अपना गुलाम बनाने के उपायों के बारे में।

Also Read : Vashikaran : विधवा औरत को अपने प्यार में पागल करने के टिप्स, जानिए...

1. रात को सोते समय पत्नी अपने पति के नीचे एक सिंदूर की पुड़िया और पत्नी अपने तकिया के नीचे कपूर की पुड़िया रख दें और सुबह सिंदूर की पुड़िया को निकालकर घर के बाहर फेंक दें और कपूर को निकालकर उसी कमरे में जला दें। यह प्रयोग आप किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में कर सकते हैं।

Also Read : Jaya Ekadashi 2021 : जया एकादशी पर बन रहा दुर्लभ योग, जानें व्रत के नियम

2. एक पान का पत्ता लेकर उस पर चंदन और केसर का चूर्ण मिलाकर रखें और मां भगवती दुर्गा की तस्वीर के सामने बैठकर दुर्गासप्तसती का 41 दिन तक पाठ करें और पाठ करने के बाद प्रतिदिन पान के पत्ते से चंदन और केसर लेकर अपने मस्तक पर तिलक करके ही अपने पति के सामने जाएं। ऐसा करने से आपका पति आपके वश में हो जाएगा और आपका गुलाम बन जाएगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story