Pausha Putrada Ekadashi 2021 : पुत्रदा एकादशी आज, जरुर करें ये काम, आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Pausha Putrada Ekadashi 2021: शास्त्रों के अनुसार पौष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के बाल-गोपाल रुप की पूजा की जाती है। और व्रत रखा जाता है। यह साल में आने वाली सभी एकादशियों तिथियों में सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस दिन व्रत-उपवास करने से संतान संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। और संतान के उज्जवल भविष्य का वरदान प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं साल 2021 में पौष पुत्रदा एकादशी व्रत तिथि और इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।
पौष पुत्रदा एकादशी तिथि
साल 2021 में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 24 जनवरी दिन रविवार यानि आज रखा जाएगा।
Also Read : Mahashivratri 2021 : महाशिवरात्रि 2021 की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें व्रत पारण का समय
पौष पुत्रदा एकादशी उपाय
- यदि आपकी संतान को नौकरी की प्राप्ति नहीं हो रही है तो आप भगवान विष्णु को तुलसी से बनी खीर का प्रत्येक एकादशी पर भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी संतान को जल्द ही नौकरी की प्राप्ति हो जाएगी।
- पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा अवश्य करें और उन्हें तुलसी से बने पंचामृत से स्नान कराएं। आपके ऐसा करने से आपकी संतान की सभी प्रकार की समस्या समाप्त हो जाएंगी।
- पौष पुत्रदा एकादशी के दिन आप शाम के समय शुद्ध गाय के घी का दीपक तुलसी के पौधे के आगे जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके और आपकी अपनी संतान के साथ संबंध मधूर बने रहेंगे।
- पौष पुत्रदा एकादशी के दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करके आप अक्षय पुण्य के अधिकारी बन सकते हैं। ऐसा करने से आपके पितर भी प्रसन्न होंगे और साथ ही आपको उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
- पौष पुत्रदा एकादशी के विधि विधान से व्रत करने पर आपकी संतान संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
- पौष पुत्रदा एकादशी के व्रत -उपवास करने से और तुलसी पूजा करने से आपको भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।
- पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भोग में तुलसीदल का प्रयोग करने से भगवान विष्णु शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाए शीघ्र ही पूरी कर देते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS