चुपके से शनिवार या मंगलवार को कर लें पीपल के पत्तों का ये उपाय और फिर देखें कैसे शुरू होगी पैसों की बरसात!

चुपके से शनिवार या मंगलवार को कर लें पीपल के पत्तों का ये उपाय और फिर देखें कैसे शुरू होगी पैसों की बरसात!
X
peepal ke patte ke upay: आज हम आपको पीपल के पेड़ के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होंगे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है।

हिन्दू धर्म में कई पेड़-पौधे हैं जिनकी पूजा पाठ करने का चलन है। शास्त्रों के अनुसार पवित्र पेड़-पौधे में देवी-देवताओं का वास होता है। इनकी पूजा करना या इनके उपाय करने से व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है। इनमें शमी, तुलसी, पीपल, बरगद और केले आदि पेड़-पौधे शामिल है। सभी का अपना-अपना महत्व होता है। बात करें पीपल के पेड़ की तो इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का एकसाथ वास होता है। इस पेड़ की पूजा करने से भगवान शनि और मां लक्ष्मी की भी कृपा पाई जा सकती है। इतना ही नहीं, अगर व्यक्ति पीपल के पेड़ के कुछ उपायों को करता है तो आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा पा सकता है। आइए आपको पीपल के कुछ उपाय बताते हैं...

पीपल के 11 पत्तों का उपाय

पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़कर धो लें। अब अष्टगंध, चंदन या कुमकुम लेकर 11 पत्तों पर श्री राम लिखें। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। अब इन 11 पत्तों से माला बना लें और हनुमान जी को अर्पित करें। इससे आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होंगे। आप इस उपाय को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कर सकते हैं।

मंगलवार और शनिवार को करें पीपल का ये उपाय

पीपल के पत्ते का एक और उपाय है जिसे मंगलवार और शनिवार के दिन किया जा सकता है। पीपल के पेड़ से एक पत्ता लें। उसे गंगाजल से धोकर उस पर दही और हल्दी से अपनी अनामिका उंगली की मदद से एक शब्द लिख दें। ये शब्द "हीं" हैं। पीपल के पत्ते पर "हीं" शब्द लिखकर अपने पर्स में रख लें। हर शनिवार या मंगलवार को ये उपाय अपनाएं, कुछ ही दिनों में आपको धन संबंधित समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story