Peepal Tree: घर में उग गया पीपल का पेड़ तो करें ये उपाय, मिलेगी मुक्ति

Peepal Tree: घर में उग गया पीपल का पेड़ तो करें ये उपाय, मिलेगी मुक्ति
X
Peepal Tree: सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही पूजनीय और शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के वृक्ष पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। सभी पड़ों में सबसे श्रेष्ठ और पवित्र पीपल के पेड़ को बताया गया है।

Peepal Tree: सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही पूजनीय और शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के वृक्ष पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। सभी पेड़ों में सबसे श्रेष्ठ और पवित्र पीपल के पेड़ को बताया गया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भी देखें तो पीपल के पेड़ का एक अलग ही महत्व है। इसके साथ ही भगवान कृष्ण ने गीता के उपदेश दिए थे। इसके अलावा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो भी पीपल का पेड़ हमारे जीवन में पर्यावरण के लिए बहुत ही उपयोगी बताया गया है। यही कारण है कि हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजा जाता है। आइए जानते हैं कि अगर आपके भी घर में पीपल का पेड़ उग जाए तो क्या करना चाहिए।

पीपल के पेड़ घर में उगने पर करें ये उपाय

दरअसल, पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन यदि पीपल के पेड़ घर में उग जाए तो इसे अशुभ माना गया है। इसके साथ ही अगर आपके घर पर पीपल के पेड़ उग गया है तो इसे उखाड़ कर नहीं फेके, इसे बड़ा होने दें। वहीं, बड़े होने पर पूरी जड़ सहित एक जगह से उखाड़कर दूसरी जगह रोप दें। ऐसा करने से पेड़ नष्ट नहीं होगा और अच्छे से बड़ा हो जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार घर में पीपल का पेड़ जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें... सावन में भूलकर भी न करें ये काम, भगवान भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज

दरअसल, अगर एक ही जगह पर बार-बार पीपल का पेड़ उग रहा है तो इसे 45 दिन तक पीपल के पौधे की पूजा करनी चाहिए, इसके बाद उस पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाए। अंत में इस पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर दूसरे स्थान पर लगा देनी चाहिए।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story