phulera dooj 2021: फुलेरा दूज के दिन श्रीराधा-कृष्ण के मंदिर में लगाएं अर्जी, बन जाएंगे सब बिगड़े काम

phulera dooj 2021: फुलेरा दूज के दिन श्रीराधा-कृष्ण के मंदिर में लगाएं अर्जी, बन जाएंगे सब बिगड़े काम
X
  • जानें, प्रेम में सफलता उपाय
  • फुलेरा दूज (phulera dooj ) के दिन को गोपियों (Gopiyon) ने भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी (Lord Sri Krishna and Radhaji) पर फूल बरसा कर उनके प्रेम (Love) को स्वीकृति प्रदान की थी।

phulera dooj 2021: यदि आपको अपने प्रेम में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो ज्योतिष में फुलेरा दूज के कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें प्रयोग में लाकर आप अपने अपने शीघ्र विवाह और प्रेम मय जीवन के योग बना सकते हैं। फुलेरा दूज का दिन प्रेम का दिन माना जाता है। और शास्त्रों के अनुसार इसदिन को गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी पर फूल बरसा कर उनके प्रेम को स्वीकृति प्रदान की थी इसलिए इस दिन शास्त्रीय उपायों को यदि आप करते हैं तो निश्चय ही आपके शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं और आपको अपना मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है।

Also Read : Shukravar Vrat : शुक्रवार के दिन मां संतोषी की व्रत कथा सुनने और पढ़ने से होगी हर मनोकामना पूरी

फुलेरा दूज का दिन एक ऐसा दिन माना जाता है जोकि अबूझ साया होता है। यानि अनबूझ मुहूर्त होता है। इसके बारे में किसी से कुछ पूछने की ही आवश्यकता नहीं होती है। फुलेरा दूज का दिन सर्दियों की शादी का सबसे जबर्दस्त मुहूर्त माना जाता है।

Also Read : Phulera Dooj 2021 Date : फुलेरा दूज के दिन किस लग्न में करें विवाह, एक क्लिक कर जानें शुभ मुहूर्त

इस दिन आप गृहप्रवेश या किसी नए कार्य को शुरू करना चाहते हैं अथवा कोई व्यापार है या कोई आपका ऐसा कार्यक्षेत्र है जिसमें रूकावटें आ रही हैं तो इस दिन आप बेझिझक वो कार्य कर सकते हैं। अगर आपकी शादी नहीं हो रही है, आप काफी दिनों से परेशान हैं तो फुलेरा दूज के दिन आप श्रीकृष्ण -राधा जी के मंदिर में जाकर आप अर्जी जरुर लगाइए और मन से भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी का विधि पूर्वक पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story