Pitru Paksha 2023: ऐसे करें पितृदोष की पहचान, मिलेगी मुक्ति

Pitru Paksha 2023: ऐसे करें पितृदोष की पहचान, मिलेगी मुक्ति
X
Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष के समय लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए कई तरह-तरह के उपाय करते हैं। इस समय 15 दिनों तक लोग अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं। आइये हम जानते हैं कि अगर आप भी पितृदोष से परेशान है तो इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

Pitru Paksha 2023: हिन्दू धर्म में पितृपक्ष का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। पितृपक्ष के समय लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए कई तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसमें तर्पण क साथ ही पिंडदान भी करने का विधान है। पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रही है। इस समय 15 दिनों तक लोग अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं। आइये हम जानते हैं कि अगर आप भी पितृदोष से परेशान है तो इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही जानते हैं कि कैसे पितृ दोष की पहचान कर सकते हैं।

पितृपक्ष से ऐसे मिलेगी मुक्ति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इसके साथ ही पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों के पूरे विधि-विधान से तर्पण और श्रद्धा करना बहुत ही जरूरी है। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही परिवार में खुशियां बनी रहती है।

ये भी पढ़ें... Pitru Paksha 2023: ऐसे करें अपने घर पर पिंडदान, पितृ हो जाएंगे खुश

ऐसे करें पितृ दोष की पहचान

यदि आप पितृ दोष से परेशान हैं। इसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है तो सबसे पहले पितृदोष के साए को समझना चाहिए। वहीं, पितृदोष लगने के बाद घर-परिवार में एकता नहीं रहती है। साथ ही मानसिक तनाव भी बनी रहती है। घर में दिन-रात क्लेश रहता है तो यह पितृदोष के कारण है। इसके अलावा अगर अगर घर में कोई सदस्य बार-बार बीमार हो रहा है तो समझिए आपके पितृ बहुत ही नाराज हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story