PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बदलेगी ग्रहों की चाल, 2024 में बन सकते हैं प्रधानमंत्री

देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिनका जन्म आजाद भारत में जन्म हुआ था। बात कर रहे हैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में हुआ था। मोदी अपने मेहनत और अपने लक्ष्यों के प्रति कितना समर्पित हैं उनकी जन्म तिथि ही बता देती है। जन्मतिथि के आधार पर जीवन के बारे में सारी जानकारी जान सकते हैं। इस साल यानी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन 73 वां जन्मदिन मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को सूर्य कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं। ग्रहों के गोचर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइये विस्तार से जानते हैं।
ग्रहों के गोचर से पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली पर प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2023 दिन रविवार के दिन अपना 73 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। पंचांग के अनुसार, इस दिन ग्रहों की चाल के परिवर्तन का योग भी बन रहा है। इस दिन सूर्य का कन्या राशि में गोचर होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है। इन ग्रहों की चाल परिवर्तन से बचत के कई सारे मौके मिलेगें। इन परिवर्तन से कुंडली में अष्टम भाव पर सूर्य की दृष्टि विज्ञान और अनुसंधान कार्य से संबंधित कुछ अच्छी खबर दर्शा रही है। इन ग्रहों की चाल से प्रधानमंत्री के जनजीवन पर भी असर पड़ने वाला है।
जानें पीएम नरेंद्र मोदी का मूलांक और भाग्यांक
प्रधानमंत्री के जन्मतिथि के अनुसार, उनका मूलांक 8 है और भाग्यांक 5 बन रहा है। अंक ज्योतिष के अनुसार, ज्यादातर लोगों को 40 उम्र के बाद ही सफलता मिलनी शुरू होती है। मूलांक 8 और भाग्यांक 5 होने के कारण मोदी जी को भी 40 के बाद प्रसिद्धि मिलनी शुरू हुई है।
अंक ज्योतिष के अनुसार, शनि देव का अंक 8 ईमानदार का अंक होता है। अंक 8 होने से आपकी मेहनत के दम पर परिणाम मिलता है। शास्त्रों के अनुसार, शनि देव कर्म और निर्णय के दाता माना गया है। मोदी जी में 8 अंक के प्रत्येक गुणों का प्रभाव दिखाई देता है। शनि देव को संघर्ष और परिश्रम का कारक भी माना गया है। जो जितना संघर्ष करता है उनको उतनी ही सफलता मिलती है। कहा जाता है कि जिस जातक पर शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं, उसे जीरो से हीरो बना देते हैं, वहीं जिससे नाराज होते हैं, उसे हीरो से भी जिरो बना देते हैं। कहा जाता है कि शनि देव किसी जातक के कर्मों का फल तुरंत देते हैं।
क्या है मूलांक 8 से नरेंद्र मोदी का कनेक्शन
बता दें कि अगले साल आने वाला प्रधानमंत्री चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ही बन सकते हैं। क्योंकि 2024 का मूलांक भी 8 है और मोदी को आज तक जितनी भी सारी सफलताएं वह इसी मूलांक पर हुई है। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के चौथी बार मुख्यमंत्री का शपथ ली थी तो उस दिन की तारीख 26 दिसंबर यानी मूलांक 8 थी। इस मूलांक 8 की वजह से ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला और उन्हें सफलता मिलती चली गई। बात करते हैं 2014 लोकसभा चुनाव की, जिसमें पहला चुनाव प्रचार का दिन 26 मार्च जिसका मूलांक 8, पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद शपथ लेने की तिथि 26 मई जिसका मूलांक 8, देश के अहम फैसला नोटबंदी पर फैसले की तारीख भी 8 नवंबर जिसका मूलांक 8, लोकसभा 2019 का लिए नामांकन की तारीख 26 अप्रैल मूलांक 8 हैं। ऐसे ही तमाम तिथि हैं जिनका मूलांक 8 नंबर से हैं। अंक ज्योतिषियों के अनुसार, आने वाला प्रधानमंत्री का चुनाव मोदी जी ही जितेंगे।
ये भी पढ़ें- New Parliament Building भारत के लिए होगी शुभ, पढ़िये ज्योतिषियों की राय
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS