Pradosh Vrat 2021 : ऐसे करें बुध प्रदोष व्रत में महादेव की पूजा, मिलेगा सुख और ऐश्वर्य का आशीर्वाद

Pradosh Vrat 2021 : ऐसे करें बुध प्रदोष व्रत में महादेव की पूजा, मिलेगा सुख और ऐश्वर्य का आशीर्वाद
X
  • प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) में भगवान शिव और माता पार्वती (Lord Shiva And Mata Parvati) की पूजा की जाती है।
  • भगवान भोलेनाथ सदैव ही अपने भक्तों के दुख दूर करते हैं।
  • प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि दो दिन लगातार होने से शिव भक्तों के लिए ये दो तिथियां बहुत ही खास रहेंगी।

Pradosh Vrat 2021 : प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) में भगवान शिव और माता पार्वती (Lord Shiva And Mata Parvati) की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने वाले भक्तों के हर दुख को भगवान भोलेनाथ दूर करते हैं। प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि दो दिन लगातार होने से शिव भक्तों के लिए ये दो तिथियां बहुत ही खास रहेंगी। तो आइए जानते हैं फाल्गुन मास के पहले प्रदोष व्रत की पूजाविधि और अचूक उपायों के बारे में।

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : सभी मुहूर्त शुभ नहीं होते, जानिए किस वार, माह, तिथि और नक्षत्र में बनाएं अपना मकान


प्रदोष व्रत की पूजाविधि

  • प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानि सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व या सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है।
  • त्रयोदशी तिथि के दिन प्रात: जल्दी उठकर स्नानादि के पश्चात पूजास्थल को स्वच्छ कर वहां पर भगवान शिव व संपूर्ण शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित करें।
  • इसके बाद विधिपूर्वक उनकी पूजा करें।
  • पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को प्रदोष काल में पुन: स्वच्छ होकर भगवान शिव की सपरिवार पूजा करें।
  • सबसे पहले शिव प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक कराएं। इसके बाद धूप-दीप प्रज्वलित करें।
  • अब भगवान शिव को चंदन का तिलक कर पुष्प, अक्षत और नैवेद्य अर्पित करें। साथ ही सुहागन महिलाएं पूजा में माता पार्वती को लाल चुनरी और सुहाग का सामान अर्पित कर अखंड सौभाग्य की कामना करें।

प्रदोष व्रत के उपाय

यह बुध प्रदोष व्रत होगा इसलिए इस दिन गणेश जी का पूजन कर ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करना बहुत शुभ होता है।


बुध प्रदोष के दिन प्रदोषकाल में शिव पूजा के समय घी का एक चौमुखी दीपक जलाएं इससे भक्तों को शिव कृपा प्राप्त होती है।


बुध प्रदोष के दिन कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर तिल के तेल का दीपक शिवलिंग के पास जलाएं। इससे सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

बुध प्रदोष के दिन पाच सुपारी, पांच इलायची भगवान गणपति जी को अर्पित करने से धन-संपदा में वृद्धि के योग बनते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story