Putrada Ekadashi 2023 : पौष पुत्रदा एकादशी आज, भूल से भी ना कर लें ये काम, वरना...

Putrada Ekadashi 2023 : हर महीने दो एकादशी तिथि होती है और इस दिन एकादशी व्रत करके भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। एकादशी व्रत को शास्त्रों में परम पवित्र व्रतों में से एक माना जाता है। इस व्रत को करने से पापों का शमन होता है और पुण्यफल की प्राप्ति होती है। वहीं एकादशी व्रत में कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है और अगर आप भूल से भी एकादशी के दिन इन कार्यों को करते हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं, एकादशी व्रत के दिन भूल से भी क्या कार्य नहीं करने चाहिए।
- एकादशी के दिन लकड़ी की दातुन करना वर्जित माना जाता है। इसलिए आज के दिन किसी भी तरह की दातुन या पेस्ट आदि से दांत साफ ना करें।
- एकादशी के दिन वृक्षों से पत्ते और फल आदि तोड़ना भी निषेध होता है। इसीलिए एकादशी के दिन किसी भी पेड़-पौधे या लता आदि से कोई भी फल-फूल या पत्ता आदि ना तोड़ें।
- एकादशी के दिन किसी भी पापी, दुराचारी और पाखंडी व्यक्ति के संपर्क में ना जाएं।
- एकादशी के दिन चावल का सेवन तो भूल से भी ना करें।
- दशमी, एकादशी और द्वादशी तिथि के दिन कांसे के बर्तन में भोजन ना करें।
- दशमी, एकादशी और द्वादशी मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, शहद, साग और अत्याधिक जल का सेवन ना करें।
- एकादशी के दिन बाल और नाखून आदि ना कटवायें।
- एकादशी के दिन निंदा, क्रोध और मैथुन आदि कार्य ना करें।
- एकादशी के दिन घर में झाड़ू ना लगाएं। ऐसा करने से छोटे-छोटे जीवों की हत्या हो जाती है और इसका पाप आपको झेलना पड़ सकता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS