Radha Ashtami 2023: इस दिन है राधा अष्टमी का त्योहार, इस दिन व्रत रखने से मिलता है विशेष लाभ

Radha Ashtami 2023: हिन्दू धर्म में राधा अष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। ये प्रत्येक साल भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। ऐसे में इस साल देखें तो 23 सितंबर, 2023 को राधा अष्टमी का त्योहार है। इस दिन राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। वहीं, राधा रानी की नगरी बरसाने में आज के दिन उत्सव जैसा माहौल रहता है। यह विशेष खास दिन पर पूरे विधि-विधान से राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है।
इस दिन है राधा अष्टमी का त्योहार
राधा अष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। यह तिथि विशेष रूप से 23 सितंबर, 2023 को है। इस दिन राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। राधा रानी और भगवान कृष्ण की विशेष आशीर्वाद के लिए लोग व्रत भी रखते हैं। राधा अष्टमी का त्योहार जन्माष्टमी पर्व के बाद मनाया जाता है।
राधा अष्टमी का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 22 सितंबर दोपहर 01 बजकर 35 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं, ये अगले दिन यानी 23 सितंबर, 2023 के दिन दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर समापन हो जाएगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य रहता है। दरअसल, 23 सितंबर, 2023 को राधा अष्टमी का व्रत रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें... इन चीजों का सपना देखना बेहद शुभ, जल्द ही बजने वाली है शहनाई
राधा अष्टमी पूजा विधि
अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्म बेला में उठकर राधा रानी को प्रणाम करें। इसके बाद दौनिक कार्य कर स्नान करें। इसके बाद अपने हथेली पर जल रखकर आचमन करें। इसके बाद ॐ केशवाय नम:, ॐ नाराणाय नम: ॐ माधवाय नम: ॐ ह्रषीकेशाय नम: मंत्रों का जाप करें।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS