Raksha Bandhan 2020 Wishes : रक्षाबंधन पर इन 10 बेहतरीन विशेज से दें अपनों को शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2020 Wishes : रक्षाबंधन पर इन 10 बेहतरीन विशेज से दें अपनों को शुभकामनाएं
X
Raksha Bandhan 2020 Wishes : रक्षाबंधन के पर्व (Raksha Bandhan Festival) पर बहने अपने भाईयों को राखी बांधती है। इस दिन लोग अपने प्रयिजनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Ki Shubh Kamnaye), रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश (Raksha Bandhan Shubkamna Sandesh) भेजते हैं। अगर आप भी गूगल पर रक्षाबंधन के शुभकामाना संदेश सर्च कर रहें है तो आज हम आपको लिए लाएं 10 बेहतनरीन रक्षाबंधन विशेज (Raksha Bandhan Wishes)

Raksha Bandhan 2020 Wishes : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाती है। यह त्योहार भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। इतना ही नहीं इस दिन लोग एक दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Best Wishes) देती हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं रक्षाबंधन के 10 बेहतरीन शुभकामना संदेश।

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


1.आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार

रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने

अपनी भाई की कलाई पर प्यार।

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


2.कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।

-Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


3.भगवान हर जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उन्होंने मां को बनाया

और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,

इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।

Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


4.साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार।।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


5.रक्षाबंधन का त्‍योहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !!

हैप्पी रक्षाबंधन !!!


Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश

6.याद हैं हमे हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षाबंधन का त्‍योहार !!

Happy Raksha Bandhan 2020

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


7.आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी !!

Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


8.प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


9.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!

हैप्पी रक्षाबंधन !!!

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश


10.वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना,

पर एक चीज़ जो इन सब से खास है...

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!

Happy Raksha Bandhan 2020

Raksha Bandhan Wishes/रक्षाबंधन शुभकामना संदेश

नोट : ये सभी शुभकामना संदेश विभिन्न वेवसाइट से लिए गए हैं।

Tags

Next Story