Raksha Bandhan 2021 : राखी की थाली में जरुर रखें ये सात खास चीज, नवग्रह का मिलेगा आशीर्वाद

- रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार अब आने ही वाला है।
- राखी को लेकर बहन-भाईयों ने बाजार की ओर रुख करना शुरु कर दिया है।
- जानें, कैसी होनी चाहिए राखी की थाली
Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार अब आने ही वाला है। वहीं हिन्दू सनातन धर्म में इस त्योहार को लेकर लोगों ने अब अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। जो बहनें अपने भाई से दूर रहती हैं अथवा अन्य प्रदेशों में रहती हैं तथा जो बहनें विदेशों में रहती हैं, उन्होंने अपने भाईयों को डाक आदि के जरिए राखी भेजनी आरंभ भी कर दी हैं। वहीं जो बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए स्वयं भाई के घर जाने वाली हैं उन बहनों को राखी की थाली संजाते समय कुछ बातों और कुछ विशेष चीजों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। जिससे आपका और आपके भाई का मंगल ही मंगल हो। वैसे तो बाजार में राखी के लिए थालियां उपलब्ध रहती हैं, लेकिन अगर आप बाजार से राखी का थाल ना खरीद पाएं तो उसे आप अपने घर पर कुछ खास चीजों से सजा सकती हैं, क्योंकि राखी राखी की थाली का संबंध नवग्रह और उनके आशीर्वाद से भी जुड़ा होता है। तो आइए जानते हैं भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले थाली में क्या-क्या चीज रखें, जिससे आपको और आपके भाई को आपकी दुआओं के साथ -साथ नवग्रह का आशीर्वाद भी प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार अपने भाई की कलाई पर बांधे इस कलर की राखी, बना रहेगा आपका स्नेह
कुमकुम
रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को कुमकुम का तिलक लगाती है, जो सूर्य ग्रह से मिलता है और दुआएं करती है कि आने वाले साल में भाई को हर प्रकार का यश और ख्याति प्राप्त हो।
चावल(अक्षत)
पूजा में चावल को सबसे शुभ माना जाता है। बहन भाई को कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल लगाती है, जो कि शुक्र ग्रह से मिलता है और दुआएं करती है कि, मेरे भाई के जीवन में हर तरह की शुभता आए और मेरा मेरे भाई से हमेशा प्रेम बना रहे।
नारियल
इसको पूजा में श्रीफल कहा जाता है। यह राहु ग्रह से मिलता है। बहन जब भाई को श्रीफल देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वर्ष में भाई को सभी प्रकार के सुख सुविधा के मिले।
रक्षा सूत्र (राखी)
रक्षासूत्र हमेशा दाएं हाथ की कलाई पर बांधा जाता है। यह मंगल ग्रह से मिलता है, जो कहता है कि बहन की दुआएं हैं कि उसके भाई सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मुश्किलों से उसकी रक्षा करें।
मिठाई
बहन भाई को मिठाई खिलाती है जो कि गुरु ग्रह से मिलता है, और दुआ करती है कि उसके भाई पर लक्ष्मी की कृपा रहे। भाई के संतान और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहे। भाई के घर में सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हों।
दीपक
फिर बहन भाई की दीपक से आरती करती है, जो शनि और केतु ग्रह से मिलता है और दुआएँ करती है कि मेरे भाई के जीवन में आने वाले रोग और कष्ट सभी दूर हों।
जल से भरा कलश
फिर जल से भरे कलश से भाई की पूजा करें, जो कि चंद्रमा से मिलता है, जिसमें बहन दुआएँ करती है कि मेरे भाई के जीवन में मानसिक शांति हमेशा बनी रहे।
उपहार
ऊपर की इन सात चीजों में बहन की दुआओं के साथ उसके भाई के आठ ग्रह शुभ होते हैं। अब रहा नवां ग्रह - बुध। बुध ग्रह को बहन का कारक ग्रह माना गया है। अब आप जो बहन को उपहार देंगे उससे आपका बुध ग्रह शुभ होकर फल देगा। कहते हैं बुध ग्रह जो आपके व्यापार से मिलता है, अगर आपकी बहन या भाई की दुआएं मिल जाएं तो आपके व्यापार में वृद्धि कर देता है। इसलिए हमेशा अपनी बहन को गिफ्ट देकर उनकी दुआएं लेते रहें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS