Raksha Bandhan 2023: भाई को राखी बांधते समय रखें इन बातों का ध्यान, होना चाहिए शुभ दिशा और मंत्र का ज्ञान

Raksha Bandhan 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक साल सावन माह के पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बनाया था। इस दिन सभी बहनें अपने-अपने भाइयों को राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करती है। वहीं, इस दिन भाई भी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है। रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय कुछ बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, जैसे कि राखी बांधने की सही दिशा, राखी बांधने का मंत्र इन्हीं सब का खास ध्यान रखा जाता है। तो आइये रक्षाबंधन पर जानते हैं राखी बांधने का सही दिशा कौन सा है और कौन से मंत्र से राखी बांधना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: इस बार दो दिन मनाया जाएगा, पंचक और भद्रा से बचने के लिए जानें शुभ मुहूर्त
जानें क्या है राखी बांधने की सही दिशा
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई को राखी बांधते समय पूर्व दिशा में बैठाएं और बहन को का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
- कहा जाता है कि राखी बांधते समय भाई का चेहरा उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए और बहन का चेहरा दक्षिण-पश्चिम की दिशा में होना चाहिए।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते समय भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में न बैठकर राखी बांधें।
- राखी बांधने से पहले भाई को सबसे पहले तिलक लगानी चाहिए।
- रक्षाबंधन पर राखी खरीदते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि राखी का धागा काले रंग का न हो।
- कहा जाता है राखी बंधवाते समय भाई के सिर पर तौलिया या रुमाल जरूर होना चाहिए।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी के धागों का रंग पीला, लाल और सफेद होता है, तो उसे राखी को शुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय करें इस मंत्र का जाप
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।।
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां रक्षबन्धामि रक्षे मा चल मा चल ।।
ये भी पढ़ें- Santan Gopal Mantra: संतान प्राप्ति के लिए रोजाना करें इन मंत्रों का जाप, घर में गूंजेगी किलकारी
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS