Raksha Bandhan 2023: हाथों में कितने दिनों तक बांधी रखनी चाहिए राखी, जानें बांधने से उतारने तक का नियम

Raksha Bandhan 2023: हाथों में कितने दिनों तक बांधी रखनी चाहिए राखी, जानें बांधने से उतारने तक का नियम
X
Raksha Bandhan 2023: राखी बांधने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जैसे राखी बांधते समय किस दिशा में बैठना चाहिए, कौन से हाथ में राखी बंधवानी चाहिए, राखी को अपने हाथ में कितने दिनों तक रखना चाहिए। आज हम आपके ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब लेकर आए हैं, जो काफी हद तक आपके काम के होंगे।

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के अब केवल 2 दिन बच गए हैं। राखी बांधने के संबंध में लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जैसे राखी बांधते समय किस दिशा में बैठना चाहिए, कौन से हाथ में राखी बंधवाने चाहिए, राखी को कितने दिनों तक हाथ में रखना चाहिए, राखी कब उतारनी चाहिए, अगर हाथ में राखी टूट जाए तो क्या होता है। आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार, सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले उसकी दिशा, दिन, शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त देखे जाते हैं। हम बात कर रहे हैं राखी के त्योहार रक्षा बंधन की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहन से राखी बंधवाते समय भाई का मुंह हमेशा पूर्व दिशा में होना चाहिए। वहीं बहन का मुंह पश्चिम या उत्तर दिशा में होना चाहिए। राखी बांधते समय किसी का भी मुख दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए। शास्त्रों में इसे अशुभ माना जाता है।

जानें कितनों दिनों तक बांधे रख सकते हैं राखी

शास्त्रों के अनुसार, हर साल रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन राखी बांधने के कुछ दिनों बाद तक हाथ में राखी अवश्य रखनी चाहिए, लेकिन ध्यान रहें ज्यादा दिनों तक भी इसे हाथ में न रखें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्यादा दिनों तक हाथ में राखी बांधने से अशुद्ध हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा दिन तक हाथ में राखी बांधने से भाई के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही कार्य में विघ्न होता है। ज्योतिषियों का कहना है कि राखी बांधे रखने का कोई निर्धारित समय नहीं है लेकिन फिर भी अगले माह भादों की पूर्णिमा तिथि को उतार देना चाहिए। अगर कोई जातक ज्यादा दिन तक हाथ में राखी नहीं बांधना चाहता है तो वो कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी उतार सकते हैं।

हाथ से राखी टूटने पर क्या करें

अगर कोई व्यक्ति अपने हाथों में ज्यादा दिनों तक राखी बांधकर रखता है तो इससे राखी टूट जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, टूटी हुई राखी को अपनी कलाई में कभी भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि टूटी हुए राखी को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। शास्त्रों में भी कहा गया है कि खंडित चीजों को कभी भी अपने पास या घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां उत्पन्न होती है। लोग अक्सर राखी खोलकर इधर-उधर रख देते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल ही गलत होता है। शास्त्रों के अनुसार, राखी को हमेशा लाल कपड़े में लपेट कर पूजा-पाठ वाले पवित्र स्थान पर रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: जानें क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार, शुभ मुहुर्त देखकर भाई को ऐसे बांधे राखी

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story