रक्षाबंधन में राखी बंधवाते समय भाई रखें इस बात का ध्यान, वरना होगा भारी नुकासन

रक्षाबंधन में राखी बंधवाते समय भाई रखें इस बात का ध्यान, वरना होगा भारी नुकासन
X
Raksha Bandhan 2023: भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन अब कुछ दिनों में आने वाला है। क्या आपको पता है राखी बंधवाते समय भाई अक्सर ये गलतियां कर बैठते हैं। आइए, जानते हैं उन गलतियों के बारे में...

Raksha Bandhan 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, कुछ दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। बहन के द्वारा बांधे राखी के बदले में भाई कुछ तोहफे देते हैं। इस दौरान भाई अनजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं। शास्त्रों के अनुसार, राखी बांधने का नियम होता है। बता दें कि इस साल राखी का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों दिन मनाए जाएंगे, लेकिन भद्रा काल के कारण अधिकतर लोग 31 अगस्त को ही मनाएंगे। 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद और 31 अगस्त को सूर्योदय काल यानी सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांधने का समय हैं। राखी बांधते समय भाई को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

बहन अपने भाई को पवित्र लाल धागा जब कलाई पर बांधती है तो उस समय वो उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना भी करती है। बता दें कि ये मनोकामना तब तक अधूरी रहती है, जब तक भाई की मुट्ठी खाली हो। तो ऐसे में भाई को राखी बंधवाते समय अपनी मुट्ठी में कुछ चीजें होती हैं, जिन्हें रखना बेहद ही जरूरी है। ऐसा करने से आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनों को भेजे ये विशेष संदेश, जानें क्यों मनाया जाता है यह त्योहार

राखी बंधवाते समय रखें मुट्ठी में ये चीज

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप किसी मनोकामना के लिए अपने भाई की सुरक्षा का धागा बंधवाते हैं तो आपको उस समय अपनी मुट्ठी में कुछ दक्षिणा रख लेनी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से उस समय बहन जो भी दुआ मांगती हैं, वह जरूर पूरी होती है। अगर आप इस साल अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए बैठे तो अपने दाएं हाथ में रुपए-पैसे या जरूरी दक्षिणा अपनी मुट्ठी में रखें। इसके साथ ही राखी बांधने के बाद उस दक्षिणा को बहन को दें और पांव छूकर उनका आशीर्वाद लें।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: इस बार दो दिन मनाया जाएगा, पंचक और भद्रा से बचने के लिए जानें शुभ मुहूर्त

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story