Raksha Bandhan Kab Hai 2020 : रक्षाबंधन पर राखी बांधने से पहले जरूर करें ये उपाय, भाई और बहन दोनों के बीच में बना रहेगा प्यार

Raksha Bandhan Kab Hai 2020 : रक्षाबंधन पर राखी बांधने से पहले जरूर करें ये उपाय, भाई और बहन दोनों के बीच में बना रहेगा प्यार
X
Raksha Bandhan Kab Hai 2020 : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन यदि बहने अपने भाई को राखी (Rakhi) बांधने से पहले कुछ उपाय करती हैं तो इसके शुभ परिणाम न केवल उनके भाई को बल्कि आपको भी मिलेंगे तो चलिए जानते हैं। रक्षाबंधन के उपाय।

Raksha Bandhan Kab Hai 2020 : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Festival) भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार माना जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनसे अपने रक्षा का वचन लेती हैं और उनकी लंबी आयु का कामना करती हैं। लेकिन आप यदि अपने भाई को राखी बांधने से पहले कुछ उपाय कर लें तो आपके भाई के जीवन में सौभाग्य की वृद्धि हो सकती है तो चलिए जानते हैं रक्षाबंधन के उपाय (Raksha Bandhan Upay)

रक्षाबंधन के उपाय (Raksha Bandhan Remedies)

1. रक्षाबंधन के दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने से पहले गणेश जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए और उन्हें दूर्वा अवश्य अर्पित करनी चाहिए और वही दूर्वा अपने भाई को भी देनी चाहिए। ऐसा करने से आपके भाई के जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहेगी।

2.राखी बांधने से पहले अपने ईष्ट देव की पूजा करके उनके चरणों में भाई को बांधने वाली राखी अवश्य रखें और अपने भाई के मंगल की कामना करें और उसके बाद वह राखी अपने भाई को बांध दे।

3.यदि आपके भाई और आपके जीवन में बहुत अधिक परेशानियां चल रही है तो आपको रक्षाबंधन के दिन भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

4. इस दिन यदि भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने से पहले किसी पशु को गुड़ खिलाते हैं तो न केवल उनके लिए बल्कि उनकी बहन के जीवन में भी शुभता आएगी।

5.यदि आपके भाई के जीवन में आर्थिक परेशानी रहती है तो रक्षाबंधन के दिन बहनों को अपने भाई के नाम से गरीबों को भोजन अवश्य कराना चाहिए।

6. अगर आपके भाई का स्वास्थय हमेशा खराब रहता है रक्षाबंधन के दिन किसी काले कुत्ते को दूध अवश्य पिलाएं।

7. जिन भाईयों की बहनों के जीवन में बहुत अधिक परेशानियां चल रही है उन भाईयों को किसी नौ कन्याओं को खीर खिलाने के बाद ही अपनी बहनों से राखी बांधवानी चाहिए। ऐसा करने से आपकी बहन के जीवन में शुभता आएगी।

8.यदि आपके भाई में गुस्से की अधिकता रहती है तो आपको अपने भाई को इस दिन एक चांदी का सिक्का अवश्य देना चाहिए।

9.अगर आपके भाई के जीवन में धन की कमीं रहती है तो आपको रक्षाबंधन के दिन पीपल के पेड़ के नीचे शाम के समय सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाना चाहिए।

10.यदि आपके भाई की कोई इच्छा काफी समय से पूरी नहीं हो रही थी तो आप रक्षाबंधन के दिन किसी शिव मंदिर में जाएं और नंदी के कान में अपने भाई की वह इच्छा बोल दें। ऐसा करने से आपके भाई की वह इच्छा जल्दी ही पूरी हो जाएगी।

Tags

Next Story