Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार अपने भाई की कलाई पर बांधे इस कलर की राखी, बना रहेगा आपका स्नेह

Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार अपने भाई की कलाई पर बांधे इस कलर की राखी, बना रहेगा आपका स्नेह
X
  • सावन का पवित्र माह चल रहा है और अब कुछ ही दिनों में रक्षा बंधन का पर्व आने ही वाला है।
  • रक्षाबंधन के पर्व को लेकर भाइयों और बहनों में विशेष उत्साह रहता है

Raksha Bandhan 2021 : सावन का पवित्र माह चल रहा है और अब कुछ ही दिनों में रक्षा बंधन का पर्व आने ही वाला है। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर भाइयों और बहनों में विशेष उत्साह रहता है और बहनें अपने भाईयों के लिए विशेष प्रकार की राखियों का चयन करती हैं और मिठाई खिलाकर उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। तो आइए जानते हैं साल 2021 में रक्षाबंधन के इस पावन पर्व के दौरान राशि के अनुसार कैसी और किस कलर की राखी बांधें और आप अपने भाई को कौन सी मिठाई खिलाएं।

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021 : समय के बंधन से मुक्त हुई राखी, इस बार बेहद खास रहेगा रक्षाबंधन

मेष

मेष राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधे।

वृषभ

वृषभ राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे।

मिथुन

मिथुन राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधे।

कर्क

कर्क राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधे।

सिंह

सिंह राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे।

कन्या

कन्या राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे।

तुला

तुला राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे।

धनु

धनु राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे।

मकर

मकर राशि के भाई को मिठाई खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे।

कुंभ

कुंभ राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधे।

मीन

मीन राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधे।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story