Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली में जरुर रखें ये एक चीज, वरना...

Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली में जरुर रखें ये एक चीज, वरना...
X
Rakshabandhan 2022: प्रत्येक वर्ष सावन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व देशभर में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं।

Rakshabandhan 2022: प्रत्येक वर्ष सावन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व देशभर में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। वहीं इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर थोड़ा सा मतभेद है। तो आइए जानते हैं, रक्षाबंधन की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और भाई-बहन की दीर्घायु और समृद्धि के लिए कौनसी चीजें आरती की थाली में जरुर रखना चाहिए।

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2022

रक्षाबंधन दिन और तारीख

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ

11 अगस्त प्रात:काल 10:38 बजे

पूर्णिमा तिथि समापन

12 अगस्त प्रात:काल 07:05 बजे

राखी बांधने का समय

11 अगस्त सुबह 08:51 बजे से रात्रि 09:14 बजे तक

रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली में रखें ये चीज

राखी या रक्षासूत्र

शास्त्रों में रक्षासूत्र को बेहद पवित्र माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, कलाई में रक्षासूत्र बांधने पर बुरी शक्तियां दूर होती हैं। यदि राखी के दिन बहनं राखी की थाली में रंग बिरंगी राखियां और रक्षसूत्र रखती हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।

चंदन

शास्त्रों के मुताबिक, हर शुभ काम में चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। चंदन को बेहद ही पवित्र माना जाता है। यदि आप रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली को सजाते समय उसमें चंदन रखती हैं और उसी चंदन से भाई का तिलक करते हैं तो इससे भाई बहन के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

अक्षत

शास्त्रों के अनुसार, हर शुभ कार्य में अक्षत का इस्तेमाल जरुर किया जाता है। मान्यता है कि, तिलक लगाते वक्त माथे पर अक्षत लगाने से सभी काम शुभ होते हैं। वहीं ज्योतिष अनुसार चावल या अक्षत का तिलक नकारात्मक शक्तियों को भी दूर करता है। इसीलिए इस दिन थाली में अक्षत या चावल जरुर रखें और भाई के माथे पर इसका तिलक करें।

मिष्ठान

प्राचीन समय से ही खुशियों के अवसर पर मुंह मीठा करने की परंपरा रही है। राखी के शुभ अवसर पर बहनों को आरती की थाली में मिठाई या फिर कुछ मीठे पकवान जरुर बनाकर रखने चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भाई का मुंह मीठा कराने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

दीपक

शास्त्रों की मानें तो किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत दीपक जलाने के साथ ही करनी चाहिए। शुभ अवसरों पर घर में दीपक जलाना शुभ माना जाता है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को आरती की थाली में दीपक जलाकर रखना चाहिए और फिर भाई का तिलक करने के बाद उनकी आरती उतारनी चाहिए। इस दिन थाल में दीपक जलाने से भाई-बहन में प्रेम सदा बना रहता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story