Rakshabandhan 2022: रक्षा बंधन के बाद मिले आपको बहन की राखी तो कर लें ये काम, वरना...

Rakshabandhan 2022: आज देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनें सुबह से ही अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं और अपने मायके की तरफ प्रस्थान कर रही हैं। वहीं जिन भाईयों की बहनें कही दूर रहती हैं, वे अपने भाईयों को पोस्ट या फिर अन्य माध्यमों से राखी भेजती हैं। वहीं कई बार भाईयों को राखी समय पर नहीं मिल पाती हैं और कई दिन के बाद उनके पास डाक या भी अन्य माध्यम से राखी पहुंचती हैं तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे में आप ज्योतिष में बताए गए नियमों के अनुसार राखी बंधवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में ज्योतिषियों की क्या राय है।
ज्योतिष की मानें तो रक्षा बंधन के बाद अगर आपको बहन के द्वारा भेजी गई राखी मिलती है तो इसमें चिंता या परेशानी की कोई बात नहीं है, आप रक्षा बंधन के बाद भी राखी बांध सकते हैं, परन्तु इस बारे में ज्योतिष के विशेष नियमों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। रक्षा बंधन के बाद प्राप्त हुई राखी को आप शनिवार और मंगलवार तथा चतुथी और चतुर्दशी के दिन को छोड़कर किसी भी दिन अपनी कलाई पर बांध सकते हैं।
वहीं कथा वाचक और ज्योतिषाचार्य अर्जुन पंडित की मानें तो रक्षा बंधन के बाद प्राप्त हुई राखी को आप किसी आचार्य, विद्वान और पंडित से भी किसी शुभ मुहूर्त में अपनी कलाई पर बंधवा सकते हैं, इसके अलावा आप रक्षा बंधन से अगले दिन प्रतिपदा, चतुर्थी और चतुदर्शी तिथि को छोड़कर किसी अन्य तिथि में किसी बहन तुल्य कन्या अथवा महिला से राखी बंधवा सकते हैं, लेकिन राखी बांधने के दौरान पूरे विधि विधान का पालन करना चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS