Ram Navami 2022: राम नवमी पर आज जरुर करें सियाराम की स्तुति, मिलेगा मनवांछित वरदान

Ram Navami 2022: रामनवमी का पर्व आज पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पर्व पर आज उनकी पूजा-अर्चना और स्तुति करने से सभी प्रकार की व्याधियां दूर होती है और आपकी मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान श्रीराम भक्तवत्सल और परम कृपालु हैं, वे अपने भक्तों के मनोरथ को शीघ्र पूरा करते हैं। तो आइए आज राम नवमी के अवसर पर एक क्लिक में करें भगवान श्रीराम की स्तुति।
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2022: राम नवमी पर आज चूक ना जाएं बस कर लें ये काम, होगा बहुत लाभ
॥दोहा॥
श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख
कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥
कन्दर्प अगणित अमित छवि
नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि
नोमि जनक सुतावरं ॥२॥
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: देवी-देवताओं को घी का दीपक जलाएं या तेल का, आओ दूर करें अपनी उलझन
भजु दीनबन्धु दिनेश दानव
दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल
चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥
शिर मुकुट कुंडल तिलक
चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजानु भुज शर चाप धर
संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2022: राम नवमी पर करें ये काम और फिर देंखे वैवाहिक जीवन में चमत्कार
इति वदति तुलसीदास शंकर
शेष मुनि मन रंजनं ।
मम् हृदय कंज निवास कुरु
कामादि खलदल गंजनं ॥५॥
मन जाहि राच्यो मिलहि सो
वर सहज सुन्दर सांवरो ।
करुणा निधान सुजान शील
स्नेह जानत रावरो ॥६॥
एहि भांति गौरी असीस सुन सिय
सहित हिय हरषित अली।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि
मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥
॥सोरठा॥
जानी गौरी अनुकूल सिय
हिय हरषु न जाइ कहि ।
मंजुल मंगल मूल वाम
अङ्ग फरकन लगे।
रचयिता: गोस्वामी तुलसीदास
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS